ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: सेंसेक्स 886 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,176 पर बंद, जानें क्यों चढ़ा बाजार?

Share Market News: सेंसेक्स अपने पिछले बंद से 886 अंक ऊपर 57,633 पर बंद हुआ.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Stock Market News Update Today: लगातार दो कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद आज मंगलवार 7 दिसंबर को शेयर बाजार में अच्छी उछाल रही. बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली. बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) 1.5% की ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स अपने पिछले बंद से 886 अंक ऊपर 57,633 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 264 प्वांइट चढ़कर 17,176 पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रॉडर मार्केट निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.4% और निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 1.09% चढ़ा.

सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर चढ़े-

सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक (3.6%), आईसीआईसीआई बैंक (3.46%), कोटक बैंक (2.74%), SBI (2.43%) और टाइटन (2.39%) के शेयर्स शामिल रहे.

वहीं, निफ्टी 50 पैक में 45 शेयरों में तेजी और 5 शेयरों में कमजोरी रही. निफ्टी पर 5.15% की तेजी के साथ सबसे ज्यादा फायदे में हिंडालको का शेयर रहा. टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स 3% से ज्यादा चढ़े.

निफ्टी के इन शेयरों में कमजोरी-

ब्रिटानिया, सिप्ला, डिवीस लैब्स, एशियन पेंट्स और IOC के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 1.62% कमजोर होकर 18.46 पर आ गया.

क्यों चढ़ा बाजार?-

रिपोर्ट की मानें तो कोविड का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कम जानलेवा हो सकता है. इससे निवेशकों ने राहत की सांस ली. अमेरिका के शेयर बाजारों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली. मजबूत ग्लोबल संकेतो से बाजार चढ़ा. बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विस, मेटल, IT सहित सभी सेक्टर के शेयरों ने मार्केट को सपोर्ट किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?

एनएसई पर ऑइल गैस को छोड़ सभी मेजर सेक्टर आधारित इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए. मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 3.13% की तेजी रही. FMCG, IT, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, रियलिटी और बैंक इंडेक्स में 0.96% से 2.47% की उछाल दर्ज की गई.

सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार -

सोमवार 6 नवंबर को सेंसेक्स और निफ्टी 1.65% की गिरावट के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स तकरीबन 950 अंक गिरकर 56,747 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 284 अंक कमजोर होकर 16,912 पर बंद हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×