ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: हफ्ते के आखिरी दिन बाजार का हाल, इन शेयरों पर रखें नजर

अमेरिका के शेयर बाजारों में कमजोरी रही. S&P 500 इंडेक्स 0.43% और डाउ जोन्स 0.34% नीचे बंद हुआ.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market Prediction: उत्तरप्रदेश में बीजेपी की सत्तावापसी और मजबूत ग्लोबल संकेतों की बदौलत गुरुवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. घरेलू बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1.5% बढ़े. 30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स (Sensex) 1.5% यानी 817 पॉइंट्स की मजबूती के साथ 55,464 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 1.53% यानी करीब 250 अंक चढ़कर 16,595 पर क्लोज हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

HDFC सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी मानते हैं अगर मार्केट यहां से गिरता है तो 16,500 और 16,200 का स्तर निफ्टी के लिए सपोर्ट की तरह काम करेगा.

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

सभी एशियाई बाजारों में सुबह कमजोरी है.

अमेरिका के शेयर बाजारों में कमजोरी रही. S&P 500 इंडेक्स 0.43% और डाउ जोन्स 0.34% नीचे बंद हुआ. वहीं, Nasdaq कम्पोजिट करीब 1% टुटा.

सिंगापुर का SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है. खबर लिखे जाते समय SGX निफ्टी 0.31% या 51.5 अंक की गिरावट के साथ 16,518.6 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 11 मार्च को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 16,443 और उसके नीचे 16,291 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 16,752 और 16,909 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

10 मार्च को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बाजार में नेट रूप से ₹1,981 करोड़ रूपये के शेयरों की बिकवाली की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) मार्केट में नेट रूप से 946 करोड़ रूपये के खरीदार रहे.

बल्क डील:

Coforge: प्रोमोटर Hulst BV ने कंपनी में 60 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stocks In News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Shipping Corporation of India: भारतीय जीवन बीमा (LIC) ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 8.04% से घटाकर 6.03% किया.

Colgate Palmolive India: कंपनी ने प्रभा नरासिम्हाण को सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया.

Britannia Industries: एलआईसी ने ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में अपनी हिस्सेदारी को 4.97% से बढ़ाकर 5.02% किया, इसके लिए एलआईसी ने ओपन मार्केट ट्रांसजेक्शन के थ्रू 1.2 लाख इक्विटी शेयर्स खरीदे.

Futures Consumer: फ्यूचर कंज्यूमर ने न्यूजीलैंड के फोंटेरा के साथ साझेदारी समाप्त करने की घोषणा की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

11 मार्च को जिंदल स्टेनलेस, गोकलदास एक्सपोर्ट्स, Elecon इंजीनियरिंग, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, लक्ष्मी आर्गेनिक इंडस्ट्रीज और JK सीमेंट की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×