ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: BJP की UP में सत्ता वापसी से झूमा बाजार, Sensex 820 अंक चढ़कर बंद

Stock Market News: पांच राज्यों के इलेक्शन रिजल्ट वाले दिन गुरुवार 10 मार्च को शेयर बाजार में अच्छी तेजी रही.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Stock Market Update Today: पांच राज्यों के इलेक्शन रिजल्ट वाले दिन गुरुवार 10 मार्च को शेयर बाजार में अच्छी तेजी रही. बाजार आज लगातार तीसरे दिन चढ़ा. भारतीय बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 1.5% ऊपर बंद हुए. BSE सेंसेक्स (Sensex) 817 अंको की उछाल के साथ 55,464 पर बंद हुआ. वहीं, 50 शेयरों पर आधारित NSE निफ्टी 50 (Nifty) 245 पॉइंट्स बढ़कर 16,590 पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाजार में तेजी की क्या रही वजह?

बीजेपी की UP में सत्ता वापसी-

UP में बीजेपी की सत्ता वापसी से निवेशक खुश दिखे. यूपी जोकि चुनाव के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण राज्य है, बीजेपी की उत्तरप्रदेश में लगातार दूसरे बार जीत के बाद लोग उम्मीद लगा रहे हैं कि 2024 लोक सभा चुनाव में भी मोदी की वापसी लगभग तय है.

विदेशी बाजारों में भी तेजी-

घरेलू बाजार को मजबूत ग्लोबल संकेतो का भी सपोर्ट मिला. कल अमेरिका के शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई थी. एशियाई बाजारों में भी तेजी रही.

क्रूड ऑइल के प्राइस में गिरावट-

अमेरिका द्वारा रूस के ऑइल इम्पोर्ट पर बैन लगाने के बाद यूनाइटेड अरब ईमिरेट्स (UAE) ने क्रूड ऑइल के सप्लाई बढ़ाने की बात कहीं. इससे क्रूड ऑइल के प्राइस में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. क्रूड ऑइल का प्राइस प्रति बैरल $30 डॉलर घटा.

निफ्टी के ये शेयर्स चढ़े-

निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 शेयरों में मजबूती रही. केवल 6 शेयर्स टूटे. 5.22% की तेजी के साथ सबसे ज्यादा फायदे में हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर रहा. टाटा स्टील, ग्रासिम, SBI और JSW स्टील के शेयरों में 3-4% तक की तेजी रही.

ये शेयर्स गिरे-

निफ्टी 50 पैक में कोल इंडिया के शेयर को सर्वाधिक नुकसान हुआ. कोल इंडिया का स्टॉक करीब 4% टुटा. टेक महिंद्रा और डॉ रेड्डी लैब्स के शेयर्स 1% से अधिक गिरे.

IT छोड़ सभी सेक्टर में हुई अच्छी खरीदारी-

गुरुवार को IT छोड़ सभी सेक्टर आधारित इंडेक्स में तेजी रही. बैंक, ऑटो, PSU बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, FMCG, मेटल, रियल्टी इंडेक्स 1.8% से 3% तक चढ़ा. वहीं, IT इंडेक्स में मामूली गिरावट रही. आईटी इंडेक्स 0.12% गिरा.

बाजार में वोलाटिलिटी को मापने वाला VIX 6.88% कमजोर होकर 25.58 पर आ गया.

बीते दिन भी बाजार में थी तेजी-

कल बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी 2% से ज्यादा चढ़कर बंद हुए थे. सेंसेक्स 1223 पॉइंट्स की तेजी के साथ 54,647 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि, निफ्टी 50 करीब 330 अंक उछलकर 16,345 पर क्लोज हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×