ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market हरे निशान में बंद, सेंसेक्स 130 अंक उछला,Nifty 17700 अंक के करीब

Stock Market News: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex 130.18 अंक चढ़कर 59,462.78 पर बंद हुआ.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Stock Market News Update Today: भारतीय शेयर बाजार की चाल सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार,12 अगस्त को सुस्त रही, फिर भी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 130.18 अंक चढ़कर 59,462.78 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 39.15 अंक की मजबूत होकर 17,698.15 पर बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 के रूप में व्यापक बाजारों ने बेंचमार्क सूचकांकों को पीछे छोड़ दिया, जो 0.2 प्रतिशत तक बढ़ गए. सेक्टर के लिहाज से निफ्टी रियल्टी और निफ्टी मेटल ने बढ़त बनाई जबकि निफ्टी आईटी, निफ्टी ऑटो, निफ्टी मीडिया में कमजोरी देखने को मिली.

बेंचमार्क इंडेक्स में पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा स्टील, एसबीआई, इंडसइंड बैंक के शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया जबकि दूसरी ओर मारुति, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा के शेयर कमजोर हुए.

बता दें कि अमेरिका में उच्च महंगाई को नियंत्रित रखने के लिए फेडरल रिजर्व को ब्याज दरों (रेपो रेट) को कितनी दूर तक बढ़ाना चाहिए, इस बारे में चल रही अनिश्चितता के बीच ट्रेजरी बिल पर लाभ में उछाल के बाद शुक्रवार को एशिया में शेयर बाजारों ने मिला-जुला कारोबार किया.

जापान ने शुक्रवार को छुट्टी के बाद 2% की बढ़त हासिल की (जापान का शेयर बाजार गुरुवार को बंद रहता है), लेकिन एशिया के अन्य बाजार अधिकतर मौन ही रहें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×