Stock Market Update Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट रही. भारतीय शेयर बाजार आज सोमवार को लगातार चौथे दिन गिरकर बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स (Sensex) 2.74% यानी 1481 अंको की गिरावट के साथ 52,842 पर क्लोज हुआ. उधर NSE निफ्टी 50 (Nifty) 2.35% या 382 पॉइंट्स टूटकर 15,863 के स्तर पर आ गया. इस मार्केट क्रैश में निवेशकों के करीब 6 लाख करोड़ रूपये डूब गए.
ब्रॉडर मार्केट में भी भारी बिकवाली का दबाव रहा. निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 2% से ज्यादा गिरे.
12 दिन से जारी है रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध पिछले 12 दिनों से चल रही है. अभी भी इस युद्ध के थमने के कोई आसार नहीं दिख रहे. इस युद्ध का सबसे बड़ा असर क्रूड ऑइल के प्राइस पर देखा जा रहा है. क्रूड ऑइल का प्राइस $139 प्रति बैरल पर पहुंच गया, जोकि पिछले 13 सालों में सबसे अधिक है. अमेरिका और यूरोपियन देश रूस के ऑइल इम्पोर्ट पर बैन लगाने पर भी विचार कर रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो दुनियाभर में इन्फेलेशन (महंगाई) और बढ़ सकती है, जोकि पहले से ही कई सालों के उच्चतम स्तर पर है. बता दें रूस क्रूड ऑइल का दुनियाभर का सबसे बड़ा निर्यातक है.
सेंसेक्स के केवल 4 शेयर्स बढ़त में
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 4 शेयर्स चढ़े. वहीं, बाकी के 26 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. इंडसइंड बैंक का स्टॉक सबसे अधिक 7.63% गिरा. एक्सिस बैंक, मारुती, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर्स में भी 6% से ज्यादा की कमजोरी रही.
वहीं, चढ़कर बंद होने वाले शेयर में भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टाटा स्टील और इंफोसिस रहा.
कई शेयर साल के निचले स्तर पर
पिछले एक महीनों में शेयरों की इस कदर पिटाई हुई है कि अब निफ्टी के कई शेयर अपने एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गए है. सोमवार के कारोबार के दौरान ब्रिटानिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, HDFC, HUL, HDFC लाइफ, आयशर मोटर्स, HDFC बैंक और श्री सीमेंट के शेयरों ने अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर को छुआ.
शुक्रवार को भी बाजार में रही थी भारी गिरावट
इससे पहले शुक्रवार को BSE सेंसेक्स 1.4% यानी 769 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 54,333 पर बंद हुआ था. वहीं, NSE निफ्टी 1.53% या 252 अंक गिरकर 16,245 पर क्लोज हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)