ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: बाजार में जारी रह सकती है गिरावट, इन स्टॉक्स पर रखें नजर

अगर निफ्टी 16,130 के स्तर के नीचे आता है तो निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट 15,850 का स्तर होगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market Prediction: आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट रही थी. बाजार लगातार तीसरे दिन गिरा था. 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक BSE सेंसेक्स (Sensex) 1.4% यानी 769 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 54,333 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 1.53% या 252 अंक गिरकर 16,245 पर क्लोज हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चार्टव्यू इंडिया के चीफ मार्केट स्ट्रेटेजीस्ट मजहर मोहम्मद का मानना है अगर निफ्टी 16,130 के स्तर के नीचे आता है तो निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट 15,850 का स्तर होगा. उनका मानना है शॉर्ट टर्म में बाजार वैश्विक अनिश्चितताओं के अनुरूप आगे बढ़ेगा. उन्होंने सलाह दी कि अगर मार्केट में यहां से और गिरावट आती है तो ये लंबे अवधि के निवेशकों के लिए अच्छा मौका प्रदान कर सकती है.

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

सभी एशियाई बाजारों में सुबह भारी गिरावट है. शुक्रवार को अमेरिका के शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. S&P 500 इंडेक्स 0.8% और डाउ जोन्स करीब 0.5% नीचे बंद हुआ था. Nasdaq कम्पोजिट में 1.66% की गिरावट दर्ज की गई.

सिंगापुर का SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है. खबर लिखे जाते समय SGX निफ्टी 2.56% या 415.5 अंक नीचे 15,828.5 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 7 मार्च को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 16,101 और उसके नीचे 15,956 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 16,423 और 16,601 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार में 7,631 करोड़ रूपये के शेयरों की बिकवाली की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने (DIIs) मार्केट में नेट रूप से 4,739 करोड़ के शेयर्स खरीदे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

3i Infotech: कंपनी को राजस्थान स्टेट प्रदूषण बोर्ड से 12.85 करोड़ रूपये का वर्क ऑर्डर मिला.

Balkrishna Industries: कंपनी ने कहा कि उसने निर्धारित समय से पहले भुज संयंत्र में ब्राउन फील्ड विस्तार और डिबॉटलनेकिंग परियोजना का व्यावसायिक उत्पादन सफलतापूर्वक शुरू कर दिया है.

PNB Housing Finance: फंड जुटाने पर विचार करने के लिए कंपनी 9 मार्च को बोर्ड की बैठक करेगी.

V-Mart Retail: SBI फण्ड मैनेजमेंट ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 4.2 परसेंट से बढ़ाकर 8.76 प्रतिशत किया.

Tube Investments of India: कंपनी की सब्सिडीरी कंपनी TI क्लीन मोबिलिटी ने Cellestial E-Mobility में 70% हिस्सेदारी ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

7 मार्च को पीरामल एंटरप्राइजेज, फेरमेंटा बायोटेक, Sapphire फूड्स इंडिया, मैक्स इंडिया, सुतलेज टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज, थेमिस मेडिकेयर, ग्लोबश स्पिरिट्स और अडानी ट्रांसमिशन की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×