ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: निचले स्तर से बाजार की शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 580 अंक उछला

Share Market News: निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 शेयर्स चढ़े. वहीं, बाकी के 13 शेयरों में कमजोरी रही.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Stock Market Update Today: कई दिनों की गिरावट के बाद आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार संभला. सुबह कमजोर शुरूआत के बाद बाजार ने निचले स्तर से शानदार रिकवरी की. 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक BSE सेंसेक्स (Sensex) 1.1% यानी 581 अंको की मजबूती के साथ 53,424 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 (Nifty) 0.95% या 150 पॉइंट्स चढ़कर 15,863 पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रॉडर मार्केट में भी अच्छी तेजी रही. निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़े.

सुबह बाजार में थी भारी गिरावट-

विदेशी बाजारों से आए कमजोरी के संकेतो के बीच सुबह घरेलू बाजार भी लाल निशान में खुला था. कारोबार के शुरूआती कुछ घंटे बाजार में भारी बिकवाली का दबाब रहा. एक समय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1% नीचे ट्रेड करने लगे थे. हालांकि बाजार के निचले स्तर पर अच्छी खरीदारी देखी गई. इससे बाजार ने शानदार रिकवरी की.

निफ्टी के ये शेयर्स चढ़े-

निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 शेयर्स चढ़े. वहीं, बाकी के 13 शेयरों में कमजोरी रही. इंडियन ऑइल और सन फार्मा के शेयर 4% से ज्यादा उछले. टाटा कंज्यूमर, सिप्ला और TCS के शेयर में 3% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई.

ये शेयर्स गिरे-

हिंडालको के शेयर को आज सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. हिंडालको का स्टॉक 4.59% गिरकर ₹591.3 पर बंद हुआ. ONGC का शेयर भी 4% से ज्यादा टुटा. टाटा स्टील, JSW स्टील और ब्रिटानिया के शेयर 1-2% तक गिरे.

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?

मंगलवार को रियल्टी, IT, फार्मा और सरकारी बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई. IT, फार्मा और PSU बैंक इंडेक्स 2% से ज्यादा चढ़े. FMCG, बैंक और ऑटो और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं, मेटल इंडेक्स करीब 1.5% गिरा.

बाजार में वोलाटिलिटी को मापने वाला VIX 2.56% गिरकर 28.58 पर आ गया.

कल बाजार में रही थी भारी गिरावट-

कल सोमवार को BSE सेंसेक्स 2.74% या 1491 पॉइंट्स गिरकर 52,843 पर बंद हुआ था. जबकि, NSE निफ्टी 2.35% या 382 अंक की गिरावट के साथ 15,863 पर क्लोज हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×