Stock Market Update Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार 21 मार्च को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट रही. घरेलू बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1-1% टूटे. BSE सेंसेक्स (Sensex) 571 अंको की गिरावट के साथ 57,292 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 (Nifty) करीब 170 पॉइंट्स गिरकर 17,117 पर आ गया.
ब्रोडर मार्केट में मिला-जुला कारोबार देखा गया. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.23% चढ़ा. वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 0.3% की कमजोरी रही.
क्यों गिरा बाजार?
सुबह सेंसेक्स 167 अंक ऊपर 58,030 पर ओपन हुआ था. शुरूआती कारोबार में बाजार लाल और हरे निशान के बीच झूलता रहा. हालांकि दोपहर के बाद मार्केट में गिरावट बढ़ती गई. बीते कारोबारी सत्रों में बाजार में शार्प रैली देखने को मिली थी. ऐसे में आज मार्केट में प्रॉफिटबुकिंग हुई.
निफ्टी के ये शेयर्स चढ़े-
निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 शेयर लाल निशान में बंद हुए. वहीं, केवल 10 शेयर्स में तेजी रही. 3.29% की तेजी के साथ सबसे ज्यादा फायदे में कोल इंडिया का शेयर रहा. हिंडालको का शेयर (2.15%), UPL (1.76%), ONGC (1.12%) और HDFC बैंक का शेयर 0.5% बढ़ा.
इन शेयरों में गिरावट-
वहीं ब्रिटानिया, ग्रासिम, टाटा कंज्यूमर और श्री सीमेंट के शेयर्स 3% से ज्यादा गिरे. बाजार में वोलाटिलिटी को मापने वाला वोलाटिलिटी इंडेक्स (VIX) 8.89% बढ़कर 24.62 पर आ गया.
किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?
सोमवार को ज्यादातर सेक्टर आधारित इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई. बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, FMCG और एनर्जी इंडेक्स 1% से ज्यादा टूटे. IT और रियल्टी इंडेक्स में भी करीब 0.75% की कमजोरी रही. वहीं, मेटल इंडेक्स 1.5% उछला. फार्मा इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ.
गुरुवार को चढ़ा था बाजार-
इससे पहले आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी 1.84% ऊपर बंद हुए थे. BSE सेंसेक्स 1,047 पॉइंट्स उछलकर 57,864 पर और NSE निफ्टी 312 अंको की तेजी के साथ 17,287 पर बंद हुआ था. बता दें होली के कारण शुक्रवार को बाजार बंद था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)