Share Market Prediction: आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई थी. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 1.84% ऊपर बंद हुए थे. फेड के फैसले, मजबूत ग्लोबल संकेतो और क्रूड ऑइल के प्राइस में गिरावट की वजह से मार्केट में शानदार तेजी देखने को मिली.
30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स (Sensex) 1,047 पॉइंट्स उछलकर 57,864 पर और NSE निफ्टी 50 (Nifty) 312 अंको की तेजी के साथ 17,287 पर बंद हुआ था.
चार्टव्यू इंडिया के चीफ मार्केट स्टार्टेजिस्ट मजहर मोहम्मद का मानना है पिछले कुछ सत्रों की तेज रैली के कारण बाजार में प्रॉफिटबुकिंग हो सकती है.
विदेशी मार्केट का क्या हाल?
शुक्रवार को अमेरिका के शेयर बाजारों में अच्छी तेजी रही. S&P 500 इंडेक्स करीब 1% और Nasdaq कम्पोजिट 2% से अधिक बढ़कर बंद हुआ. वहीं, डाउ जॉन्स भी 0.8% उछला.
बाजार पर इसका भी असर-
पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 21 मार्च को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,194 और उसके नीचे 17,100 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,363 और 17,438 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
Stocks In News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर
KEI Industries: स्मालकैप वर्ल्ड फण्ड Inc ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 4.31% से बढ़ाकर 5.02% किया.
Cerebra Integrated Technologies: कंपनी अब ई वेस्ट मैनेजमेंट को कंपनी का मुख्य व्यवसाय बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी.
NBCC (India): कंपनी को यूनियन टेरिटरी ऑफ लद्दाख के प्रशासन से ₹500 करोड़ रूपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है.
EIH: बोर्ड ने सहायक कंपनी EIH फ्लाइट सर्विसेज में अपनी पूरी हिस्सेदारी 325 मिलियन यानी (55.2 करोड़ रुपये) में बेचने की मंजूरी दी.
अमेरिकन इन्वेस्टमेंट एडवाइजर The Vanguard ने यस बैंक, एंजेल One, BSE, CAMS, Mastek, सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स , UTI AMC और रूट मोबाइल में हिस्सेदारी ली.
एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-
21 मार्च को Shriram City Union Finance, Can Fin Homes, CG पॉवर, Greenlam इंडस्ट्रीज, IIFL फाइनेंस और बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)