Stock Market News Today: लगातार तीन दिन की तेजी के बाद आज शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. बाजार में आज काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. अंत में BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.33 फीसदी या 190 अंक गिरकर 57,124 पर क्लोज हुआ. वहीं, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 0.4% यानी 68 प्वांइट टूटकर 17,003 पर आ गया.
निफ्टी स्मालकैप करीब आधा परसेंट और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1% से ज्यादा गिरा.
इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी-
निफ्टी पैक में आईटी कंपनी एचसीएल टेक के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी रही. एचसीएल टेक का स्टॉक 2.86% उछलकर ₹1262.6 पर क्लोज हुआ. इसके अलावा टेक महिंद्रा (2.39%), SBI लाइफ (2%), एशियन पेंट्स (0.52%), और विप्रो (0.45%) चढ़ा.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर में कमजोरी रही. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में 39 शेयर लाल निशान में बंद हुए.
इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा कमजोरी-
वहीं, दूसरी तरफ ग्रासिम के शेयर को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. ग्रासिम का स्टॉक 2.93% टूटा. NTPC के शेयर में भी 2.5% से ज्यादा की गिरावट रही. आयशर मोटर्स, ONGC और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर्स भी 1.5% से ज्यादा गिरे.
24 दिसंबर को आईटीसी, एचसीएल टेक और टाटा मोटर्स के स्टॉक्स सबसे ज्यादा ट्रेड किए गए.
बाजार में क्या रही तेजी की वजह?
सुबह सेंसेक्स 252 अंक ऊपर 57,567 के स्तर पर खुला था. मार्केट ओपन होने के कुछ देर बाद ही इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड होने लगा. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 56,813 स्तर का इंट्रा-डे लो बनाया. बाजार में आज अच्छी वोलाटिलिटी देखने को मिली. आईटी शेयरों के अलावा किसी भी सेक्टर ने मार्केट को सपोर्ट नहीं किया.
वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 1.96% बढ़कर 16.14 पर आ गया.
किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?
हफ्ते के आखिरी दिन IT छोड़ सभी इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.95% गिरकर 34,857 पर आ गया. ऑटो, फार्मा और रियलिटी इंडेक्स में 1% से ज्यादा की कमजोरी रही. वहीं, IT इंडेक्स करीब 1% चढ़ा.
कल गुरुवार को सेंसेक्स 384 प्वांइट चढ़कर 57,315 पर क्लोज हुआ था. जबकि निफ्टी 117 प्वांइट बढ़कर 17,072 पर बंद हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)