Stock Market News Today: हफ्ते के पहले दिन सोमवार 27 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में तेजी रही. सुबह कमजोर शुरुआत करने के बाद मार्केट ने अच्छी वापसी की. बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी 50 (Nifty) करीब आधे परसेंट की बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 295 अंक मजबूत होकर 57,420 पर आ गया. जबकि निफ्टी 82.5 प्वांइट की तेजी के साथ 17,086 पर बंद हुआ.
निफ्टी स्मालकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स भो हरे निशान में क्लोज हुए.
इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी
निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 शेयर में तेजी रही. वहीं दस शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. टेक महिंद्रा (3.44%), सिप्ला (2.26%), डॉ रेड्डी (2.06%), UPL (1.75%) और कोटक बैंक (1.44%) चढ़ा.
सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डी, पावर ग्रिड, कोटक बैंक और सन फार्मा के शेयर्स में प्रमुख रूप से तेजी रही.
इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा कमजोरी
निफ्टी पर हिंडालको के शेयर को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. हिंडालको का स्टॉक 1.42% गिरकर ₹452.4 पर बंद हुआ. ब्रिटानिया, ONGC, इंडसइंड बैंक और मारुती के शेयर में 0.91% तक की कमजोरी रही.
27 दिसंबर को टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक और SBI के स्टॉक्स सबसे ज्यादा ट्रेड किए गए.
बाजार में क्या रही तेजी की वजह?
सुबह घरेलू बाजार लाल निशान में ओपन हुआ था. सेंसेक्स 56,948 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही थी, हालांकि बाजार ने अच्छी वापसी की. फार्मा, IT, बैंक शेयरों में रही तेजी से मार्केट को फायदा हुआ.
वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 5.94% उछलकर 17.11 पर आ गया.
किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?
सोमवार को फार्मा स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी हुई. फार्मा इंडेक्स 1.62% चढ़ा. फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स में 0.91%, IT इंडेक्स में 0.69% और बैंक इंडेक्स में 0.58% की तेजी रही. वहीं, FMCG, मेटल, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.
इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 190 अंक गिरकर 57,124 पर क्लोज हुआ था.वहीं, निफ्टी 68 प्वांइट टूटकर 17,003 पर बंद हुआ था
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)