Stock Market News Update Today: बाजार में तेजी जारी है. मंगलवार को शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुआ. बाजार में चौतरफा खरीदारी हुई. BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 0.83% यानी 477 अंक चढ़कर 57,897 पर क्लोज हुआ. इसी तरह 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 (Nifty) 0.86% या 146 प्वांइट की उछलकर 17,233 पर आ गया.
ब्रोडर मार्केट में बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में ज्यादा तेजी रही. निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 1.55% और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.18% चढ़ा.
इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी-
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयर में तेजी देखी गई. एशियन पेंट्स, सनफार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाइटन के शेयर 2% से ज्यादा चढ़े. सेंसेक्स पर केवल पावरग्रिड और इंडसइंड बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.
निफ्टी 50 पैक में 48 शेयर चढ़े. निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी सनफार्मा के स्टॉक में रही. सनफार्मा का शेयर 3.09% बढ़कर 818.6 पर बंद हुआ. एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और NTPC के शेयर्स 2% से ज्यादा उछले.
वैल्यू के हिसाब से आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स और रिलायंस के शेयर सबसे ज्यादा एक्टिव रहे.
क्यों चढ़ा बाजार?
ICRA ने अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 22 और वित्त वर्ष 23 में भारत की रियल जीडीपी 9% के दर से बढ़ती रहेगी. इससे भारत के अर्थव्यवस्था पर निवेशकों का विश्वास जरूर बढ़ा होगा.
विदेशी मार्केट से आए तेजी के रुझान के बीच घरेलू बाजार भी हरे निशान में खुला था. सुबह से ही मार्केट में बुल्स की पकड़ देखने कोमिली. ऑटो, PSU बैंक, फार्मा, मेटल समेत सभी सेक्टर ने मार्केट को सपोर्ट किया.
वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 3.8% गिरकर 16.47 पर आ गया है.
किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?
मंगलवार को सभी सेक्टर आधारित इंडेक्स हरे निशान में रहे. ऑटो, PSU बैंक और एनर्जी इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़ा. बैंक, IT, फार्मा, फाइनेंशशिल सर्विस, मेटल और रियलिटी इंडेक्स में भी 0.34% से 0.97% तक की तेजी रही.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)