Stock Market News Update Today: बुधवार को शेयर बाजार में हल्की कमजोरी दर्ज की गई. दो दिन की अच्छी रैली के बाद आज मार्केट नीचे बंद हुआ है. बाजार में काफी बार उतार-चढ़ाव देखा गया. सुबह लाल निशान में खुलने के बाद मार्केट ने एक समय अच्छी वापसी कर ली थी और सेंसेक्स 58,000 के ऊपर चला गया था. हालांकि उसके बाद ज्यादातर समय बाजार में फ्लैट कारोबार रहा.
अंत में BSE सेंसेक्स (Sensex) अपने पिछले बंद से 0.16% या करीब 91 अंक नीचे 57,804 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 0.11% या 19.65 प्वाइंटस गिरकर 17,213 पर क्लोज हुआ.
ब्रोडर मार्केट निफ्टी स्मालकैप और निफ्टी मिडकैप इंडेक्स ने बेंचमार्क इंडेक्स को आउटपरफॉर्म किया. निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स करीब 0.6% और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.13% उछला.
निफ्टी के इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी-
निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 शेयर लाल और 11 शेयर हरे निशान में बंद हुए. आयशर मोटर्स के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी रही. आयशर मोटर्स का स्टॉक 3.41% की मजबूती के साथ 2565 पर बंद हुआ. इसके अलावा बजाज ऑटो (2.93%), सनफार्मा (2.33%), डिवीस लैब्स (2.05%) और इंडसइंड बैंक का शेयर 1.71% चढ़ा.
निफ्टी के इन शेयरों में गिरावट-
SBI,आईटीसी, कोल इंडिया, ग्रासिम और NTPC के शेयर 1% से ज्यादा टूटे.
29 दिसंबर को पावरग्रिड, SBI और आईटीसी के शेयर सबसे ज्यादा ट्रेड किए गए. वहीं, वैल्यू के हिसाब से रिलायंस, सन फार्मा और इंफोसिस तीन सबसे एक्टिव स्टॉक रहे.
वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 1.46% कमजोर होकर 16.24 पर आ गया.
किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?
बुधवार को ज्यादातर सेक्टर आधारित इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. IT, PSU बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, FMCG, मेटल और मीडिया इंडेक्स में कमजोरी रही. मेटल इंडेक्स 1% से ज्यादा गिरा. वहीं, फार्मा इंडेक्स में 1.7% की तेजी रही. ऑटो इंडेक्स 0.42% चढ़ा.
बीते दिन चढ़ा था बाजार-
कल मंगलवार को सेंसेक्स 0.83% यानी 477 अंक चढ़कर 57,897 पर क्लोज हुआ था. इसी तरह निफ्टी 50 0.86% या 146 प्वांइट की तेजी के साथ 17,233 पर बंद हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)