ADVERTISEMENTREMOVE AD

मारुति के बाद अब टाटा भी बंद कर सकती है डीजल कारों का प्रोडक्शन

टाटा मोटर्स भी अब डीजल कारों का उत्पादन बंद करने की तैयारी में 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मारुति सुजुकी के बाद टाटा मोटर्स अपनी छोटी डीजल गाड़ियों का प्रोडक्शन बंद कर सकती है. कंपनी के मुताबिक अगले साल से BS-VI उत्सर्जन मानकों का पालन करना जरूरी हो जाने के बाद उसके लिए इन गाड़ियों का उत्पादन महंगा हो जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हेकिल बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट मयंक पारीक ने कहा

हमें लग रहा है कि एंट्री और मिड साइज कार की मांग कम है. इनके लिए कम क्षमता वाले छोटे इंजन डेवलप करने की लागत काफी ज्यादा है. कम कीमत में ऐसे इंजन विकसित नहीं हो सकेंगे. 

टाटा ने कहा, BS-VI की वजह से महंगा हो जाएगा डीजल इंजन बनाना

उन्होंंने कहा, ‘’ इस सेगमेंट में टाटा की 80 फीसदी कारें पेट्रोल वैरियंट में ही बिकती हैं. इसलिए अलग से डीजल कारों के लिए इंजन डेवलप करने के लिए अलग से निवेश करने का तुक नहीं बनता. BS-VI उत्सर्जन मानकों की वजह से छोटी डीजल गाड़ियों के लिए इंजन विकसित करना काफी खर्चीला साबित होगा.

बाजार में इस वक्त टाटा मोटर्स की एंट्री लेवल हैचबैक टियागो मौजूद है, जिसमें एक लीटर का डीजल इंजन लगा है. कॉम्पैक्ट सिडान टिगोर में 1.05 लीटर का पावर ट्रेन है. बोल्ट और जेस्ट जैसी पुरानी मॉडल की कारों में 1.3 लीटर का डीजल इंजन लगा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगले साल से लागू हो जाएगा BS-VI उत्सर्जन मानक

अगले साल से BS-VI उत्सर्जन मानकों का पालन करना जरूरी हो जाएगा. इसलिए तमाम बड़ी कंपनियां डीजल कारों के उत्पादन में कटौती करना चाहती है. इस महीने की शुरुआत में मार्केट लीडर मारुति सुजुकी ने कहा कि वह 1 अप्रैल से डीजल कारों का उत्पादन बंद कर देगी. भारत स्टेज यानी BS-VI उत्सर्जन मानक पूरे देश में 1 अप्रैल 2020 से लागू हो जाएगा. इस वक्त देश भर में वाहनों में BS IV उत्सर्जन मानकों का पालन किया जा रहा है. भारत स्टेज उत्सर्जन मानकों को सरकार ने तय किया है. ताकि वाहनों के उत्सर्जन से एयर पॉल्यूशन को कम किया जा सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरी ओर, फोर्ड ने कहा है कि वह डीजल मॉडलों की कारों का उत्पादन बंद नहीं करेगी. फोर्ड EcoSport and Endeavour जैसी डीजल कारें बेचती हैं. कंपनी ने कहा वह इन गाड़ियों में BS-VI उत्सर्जन मानकों के मुताबिक 1 अप्रैल 2020 से पहले डीजल पावर ट्रेन लगाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×