ईडी ने आईसीसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को वीडियोकॉन कर्ज मामले से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में पूछताछ के लिए अगले सप्ताह दिल्ली तलब किया है. ईडी के अफसरों ने यह जानकारी दी है.
मनी लांड्रिंग के केस में होगी पूछताछ
अधिकारियों के मुताबिक चंदा कोचर को 3 मई को तलब किया गया है जबकि दीपक और उनके भाई राजीव को 30 अप्रैल को मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया है. उन्हें मनी लांड्रिंग केस में पीएमएलए के तहत बयान दर्ज करने के लिए भी कहा गया है.
ईडी सूत्रों के मुताबिक चंदा कोचर समेत अन्य को पिछले हफ्ते समन भेजा गया था. अधिकारियों ने कहा कि जांच अधिकारी को जांच आगे बढ़ाने के लिए उनकी जरूरत है. इसके अलावा उन्हें निजी और आधिकारिक वित्तीय जानकारी से जुड़े कुछ दस्तावेज भी लाने को कहा गया है.
मुंबई में भी हुई थी चंदा कोचर और उनके पति से पूछताछ
वीडियोकॉन बैंक कर्ज मामले में एक मार्च को छापेमारी के बाद भी प्रवर्तन निदेशालय ने चंदा कोचर और उनके पति से ईडी के मुंबई कार्यालय में पूछताछ की थी. ईडी ने चंदा कोचर, उनके परिवार और विडियोकॉन समूह के वेणुगोपाल धूत के मुंबई और औरंगाबाद ठिकानों पर छापेमारी की थी.
प्रवर्तन निदेशालय ने इस साल की शुरुआत में चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर, धूत और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था. आईसीआईसीआई की ओर से विडियोकॉन समूह को 1,875 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी देने के मामले में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की जांच के लिए पीएमएलए के तहत यह आपराधिक मामला दर्ज किया गया था.
वीडियोकॉन मामले में चंदा कोचर को नौकरी से हटा दिया गया था
वीडियोकॉन कर्ज मामले में सीबीआई की एफआईआर के बाद अब बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने उन्हें बर्खास्त करने का ऐलान किया था. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फैसला किया कि चंदा कोचर को अब नौकरी से निकाला हुआ (Termination for Cause) माना जाएगा. इसके बाद चंदा कोचर के खिलाफ जांच और तेज हो गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)