ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियोकॉन कर्ज मामला : ईडी ने चंदा कोचर और पति को किया तलब 

वीडियोकॉन कर्ज मामले में ईडी चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर से दिल्ली में पूछताछ करेगा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ईडी ने आईसीसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को वीडियोकॉन कर्ज मामले से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में पूछताछ के लिए अगले सप्ताह दिल्ली तलब किया है. ईडी के अफसरों ने यह जानकारी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनी लांड्रिंग के केस में होगी पूछताछ

अधिकारियों के मुताबिक चंदा कोचर को 3 मई को तलब किया गया है जबकि दीपक और उनके भाई राजीव को 30 अप्रैल को मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया है. उन्हें मनी लांड्रिंग केस में पीएमएलए के तहत बयान दर्ज करने के लिए भी कहा गया है.

0
ईडी सूत्रों के मुताबिक चंदा कोचर समेत अन्य को पिछले हफ्ते समन भेजा गया था. अधिकारियों ने कहा कि जांच अधिकारी को जांच आगे बढ़ाने के लिए उनकी जरूरत है. इसके अलावा उन्हें निजी और आधिकारिक वित्तीय जानकारी से जुड़े कुछ दस्तावेज भी लाने को कहा गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में भी हुई थी चंदा कोचर और उनके पति से पूछताछ

वीडियोकॉन बैंक कर्ज मामले में एक मार्च को छापेमारी के बाद भी प्रवर्तन निदेशालय ने चंदा कोचर और उनके पति से ईडी के मुंबई कार्यालय में पूछताछ की थी. ईडी ने चंदा कोचर, उनके परिवार और विडियोकॉन समूह के वेणुगोपाल धूत के मुंबई और औरंगाबाद ठिकानों पर छापेमारी की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रवर्तन निदेशालय ने इस साल की शुरुआत में चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर, धूत और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था. आईसीआईसीआई की ओर से विडियोकॉन समूह को 1,875 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी देने के मामले में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की जांच के लिए पीएमएलए के तहत यह आपराधिक मामला दर्ज किया गया था.

वीडियोकॉन मामले में चंदा कोचर को नौकरी से हटा दिया गया था

वीडियोकॉन कर्ज मामले में सीबीआई की एफआईआर के बाद अब बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने उन्हें बर्खास्त करने का ऐलान किया था. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फैसला किया कि चंदा कोचर को अब नौकरी से निकाला हुआ (Termination for Cause) माना जाएगा. इसके बाद चंदा कोचर के खिलाफ जांच और तेज हो गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×