Vistara Freedom Fares: विस्तारा एयरलाइन ने 'फ्रीडम फेयर' (Freedom fare) सेल का ऐलान किया है. यह सेल आज 6 जुलाई से अगले 24 घंटों के लिए है. सेल में विस्तारा एयरलाइन यात्रियों को 499 रुपये (प्रति क्षेत्र) के अतिरिक्त शुल्क पर 'फ्लेक्सी' किराए की पेशकश कर रहा है.
यह शुल्क पहले से तय मानक इकोनॉमी और प्रीमियम किराए के अतिरिक्त लिया जाएगा. विस्तारा की इस सेल में यात्री अतिरिक्त शुल्क देकर अपनी उड़ान से 24 घंटे पहले तक असीमित परिवर्तन कर सकते है. इकोनॉमी क्लास के लिए प्रस्थान से 72 घंटे पहले तक एक परिवर्तन करने की अनुमति देता था.
वहीं प्रीमियम क्लास के लिए उड़ान से 48 घंटे पहले तक दो बार अपनी यात्रा में परिवर्तन करने की अनुमति देता था. यात्री इस यात्रा में अपने साथ 5 किलो के अतिरिक्त चेक-इन बैग रखने की अनुमति होगी.
विस्तारा की 'फ्रीडम फेयर्स' सेल एक सहज, मेनू-आधारित मूल्य निर्धारण मॉडल है, जिसे जुलाई 2018 में लॉन्च किया गया था. यह यात्रियों को Pay For What You Value के आधार पर सेवाएं देती है. जिसमें यात्रियों को उनके लिए सबसे उपयुक्त किराया और सेवाओं का चयन करने की सुविधा मिलती है.
विस्तारा भारत की पहली एयरलाइन है जिसने कोरना वायरस के खिलाफ अपने सभी पायलटों और केबिन क्रू का टीकाकरण करा लिया है. विस्तारा ने कहा है कि आने वाले समय में कई और उड़ानें संचालित करने की योजना बना रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)