ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रेजा और स्विफ्ट समेत मारुति की डीजल गाड़ियों पर 5 साल की वारंटी

डीजल गाड़ियों की बिक्री कम होने से मारुति सुजुकी ने अपनी गाड़ियों पर फ्री वारंटी का ऐलान किया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मारुति ने अपनी डीजल कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए पांच साल या एक लाख किलोमीटर तक फ्री वारंटी देने का ऐलान किया है.मारुति सुजुकी ने देश भर में यह स्कीम लांच की है. वारंटी स्कीम स्विफ्ट, विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और विटारा ब्रेजा मॉडलों पर लागू होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BS-6 मानकों को लागू करने पर सरकार के जोर से डीजल गाड़ियों की बिक्री कम

मारुति सुजुकी लिमिटेड की ओर से 1 अप्रैल 2020 से डीजल गाड़ियां बंद कराने के ऐलान के बाद डीजल इंजन वाली इसकी गाड़ियों की बिक्री काफी गिर गई है. अप्रैल 2020 से BS-6 उत्सर्जन मानक लागू होंगे. इसके बाद डीजल वाहन बिकने काफी कम हो जाएंगे. यही वजह है कि कंपनी ने अपनी डीजल वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए फ्री वारंटी का ऐलान किया है. इसके मुताबिक कंपनी पांच साल या एक लाख किलोमीटर तक फ्री वारंटी देगी.

मारुति सुजुकी की यह गारंटी वारंटी स्कीम स्विफ्ट, विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और विटारा ब्रेजा मॉडलों पर लागू होगी.

मारुति ने कहा,अब भी लोगों की पसंद हैं मारुति की डीजल गाड़ियां

मारुति सुजुकी के सेल्स एंड मार्केटिंग विभाग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा स्विफ्ट, विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और विटारा ब्रेजा कंपनी के फ्लैगशिप प्रोडक्ट हैं. इन गाड़ियों ने न सिर्फ मारुति सुजुकी बल्कि भारतीय ऑटो मार्केट को बदलने में अहम भूमिका निभाई है. लाखों ग्राहक इन गाड़ियों को पसंद करते हैं.

0

इन मॉडलों के प्रति लोगों की दिलचस्पी को देखते हुए कंपनी ने डीजल गाड़ियों पर पांच साल या एक लाख किलोमीटर की फ्री वारंटी देने का फैसला किया है. दरअसल सरकार की ओर से ई-व्हेकिल नीति और बीएस-6 मानकों को जल्द से जल्द लागू करने पर जोर दिए जाने के बाद लोग डीजल गाड़ियां खरीदना कम कर रहे हैं.

वित्त वर्ष 2018-19 के आखिर में मारुति की बिक्री में 23 फीसदी की गिरावट आ चुकी थी. देश भर में ऑटो सेक्टर की कंपनियां घटती मांग से जूझ रही हैं. ऑटो कंपनियों और उनकी सहायक कंपनियां भी मांग और नौकरियों की कमी से जूझ रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×