ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jio की बड़ी तैयारी,600 में मिलेगा ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और IPTV? 

रिलायंस इंडस्ट्रीज 12 अगस्त को AGM में गीगा फाइबर सर्विस का औपचारिक ऐलान कर सकती है.सबसे सस्ता प्लान हो सकता है 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछले कुछ वक्त से रिलायंस के जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस को औपचारिक तौर पर लॉन्च करने की खबरें आ रही हैं. गीगा फाइबर सर्विस का पिछले कुछ वक्त से ट्रायल चल रहा है. उम्मीद है कि 12 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी 42वीं AGM में अपनी गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस का औपचारिक ऐलान कर सकती है.इसके तहत सिर्फ 600 रुपये में ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और IPTV सर्विस मुहैया कराई जा सकती है. इसके साथ यह एंड्रॉयड पर चलने वाला स्मार्टफोन JioPhone 3 लाने का भी ऐलान कर सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले साल गीगा फाइबर का हुआ था सॉफ्ट लॉन्च

Reliance Jio ने पिछले साल एजीएम में जियो गीगाफाइबर लांच करने का ऐलान किया था. लेकिन अभी तक इसका सॉफ्ट लॉन्च ही हुआ है. कुछ शहरों में जियो गीगा फाइबर को टेस्टिंग के तौर पर चलाया जा रहा है. अभी मौजूदा प्रीव्यू ग्राहक से सर्विस के इस्तेमाल के लिए कोई मंथली चार्ज नहीं लिया जा रहा है. उन्हें 4,500 रुपये या 2,500 रुपये के रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपोजिट के एवज में यह सर्विस दी गई है.

600 रुपये में आ सकता है Triple play Plan

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक रिलायंस जियो एजीएम के बाद 600 रुपये के मंथली चार्ज पर कॉम्बो प्लान का ऐलान कर सकती है. इसके तहत ग्राहक को एक साथ ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और आईपीटीवी सर्विस ऑफर की जा सकती है. अगर रिलायंस जियो ने इस प्लान का ऐलान किया तो यह इन तीनों बाजार में उथलपुथल पैदा कर सकता है. इससे इसकी कंपीटिटर कंपनियों को और मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. रिलायंस की मोबाइल इंटरनेट चार्ज ने बाजार में बड़ा बदलाव किया था.लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों को काफी सस्ते डेटा प्लान लांच करने पड़े.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जियो Triple play Plan के बारे में मीडिया में आई कुछ रिपोर्टों के मुताबिक ऑफर की जाने वाली सर्विस इस तरह हो सकती है

  1. अनलिमिटेड वॉयस और डेटा, जियो होम आईपीटीवी सर्विस और जियो ऐप्स का एक्सेस
  2. गीगा फाइबर लॉन्च प्रोग्राम के तहत 100 एमबीपीएस की स्पीड का डेटा
  3. आईपीटीवी एक्सेस सर्विस
  4. इंटरनेट एक्सेस, आईपीटीवी सर्विस और स्मार्ट होम सर्विस
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कितने में मिलेगी ये सर्विस?

रिलायंस इन सर्विस की कीमत कम से कम रखेगी ताकि कंपीटिटर कंपनियों के बाजार में सेंध लगा सके. मीडिया रिपोर्टों में लगाए गए अनुमानों के मुताबिक इनकी कीमत 500 से 600 रुपये के बीच हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jio Phone 2 के बाद अब Jio Phone 3

पिछले साल Jio Phone 2 लॉन्च किया गया था. इसमें 2.4 इंच डिस्प्ले, 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, वीजीए फ्रंट कैमरा और 2,000 एमएएच की बैटरी थी. यह फीचर फोन Kai OS पर चलता है. Jio Phone 3 भी इसी पर चलता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×