ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंगेजमेंट रिंग के लिए फेमस Tiffany आएगी भारत,जानिए क्या है कीमत? 

मशहूर अमेरिकी कंपनी Tiffany भारत में रिलांयस ब्रांड्स के साथ मिलकर स्टोर खोलेगी. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनिया भर में अपनी डायमंड इंगेजमेंट रिंग और दूसरे ज्वैलरी आइटमों के लिए मशहूर अमेरिकी कंपनी Tiffany भारत में रिलांयस ब्रांड्स के साथ मिलकर स्टोर खोलने जा रही है. रिलायंस के साथ ज्वाइंट वेंचर के तहत वह अगले दो साल में दिल्ली और मुंबई में स्टोर खोलेगी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tiffany के मुताबिक वह रिलायंस ब्रांड्स के साथ मिल कर नई दिल्ली में इस साल और मुंबई में अगले साल स्टोर खोलेगी. भारत में लग्जरी ज्वैलरी ब्रांड की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने यहां स्टोर खोलने का फैसला किया है.

अमेरिका और यूरोप के मार्केट में स्लोडाउन को देखते हुए भी इसने भारत जैसे बढ़ते बाजार में अपने विस्तार का फैसला किया है. दूसरी ओर रिलायंस ब्रांड्स भी दुनिया के कई बड़े ब्रांड्स को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ने में लगा है. हाल में इसने खिलौने बेचने वाली मशहूर ब्रिटिश रिटेलर Hamleys को खरीद लिया था

क्यों मशहूर है Tiffany & Co?

Tiffany & Co.या Tiffany अमेरिकी लग्जरी ब्रांड है और अपनी ज्वैलरी, स्टर्लिंग सिल्वर, चाइना क्रिस्टल, स्टेशनरी, इत्र, वॉटर बॉटल, घड़ी, पर्सनल एसेसरीज और लेदर के सामान के लिए दुनिया भर में मशहूर है. दुनिया भर में इसकी डायमंड इंगेजमेंट रिंग की काफी मांग है और यह इसका नायाब प्रोडक्ट समझा जाता है. Charles Tiffany और John Young ने 1837 में न्यूयॉर्क सिटी में इस कंपनी की नींव रखी थी. Tiffany blue भी काफी फेमस है. कंपनी के प्रोडक्ट ब्लू रंग के पैकेट या बॉक्स में बेचे जाते हैं. Tiffany blue इस लग्जरी ब्रांड का सिंबल बन गया है. हालांकि अब दूसरे रंग के पैकेट में भी इसके प्रोडक्ट बेचे जाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कितने में बिकती हैं Tiffany की ज्वैलरीज?

दुनिया भर में मशहूर Tiffany की इंगेजमेंट रिंग डायमंड की होती है. अमेरिकी बाजार में इसकी कीमत 11 हजार डॉलर से शुरू होती है. भारतीय रुपये के हिसाब से यह लगभग 7 लाख 70 हजार रुपये के बराबर बैठती है. वैसे Tiffany के ऑनलाइन स्टोर में आइटमों की शुरुआत 500 डॉलर से भी हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×