ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंदी ने IPO मार्केट को भी घेरा,पूंजी जुटाने नहीं उतर रही कंपनियां

2018 में 24  कंपनियां आईपीओ मार्केट में उतरी थीं लेकिन 2019 में सितंबर तक सिर्फ 11 कंपनियां ही पूंजी जुटाने आई हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मंदी की मार आईपीओ मार्केट पर भी पड़ी है. साल खत्म होने में महज तीन महीने बाकी हैं. लेकिन अब तक सिर्फ 11 कंपनियां ही पूंजी जुटाने के लिए प्राइमरी मार्केट में उतरी हैं. इन कपनियों ने 10 हजार करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है. जबकि 2018 में 24 कंपनियां आईपीओ बाजार में उतरी थीं और उन्होंने 30,959 करोड़ रुपये जुटाए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वजह से आईपीओ बाजार में उतरने से हिचक रही हैं कंपनियां

बाजार विशेषज्ञों का कहना है अगले तीन महीनों के दौरान आईपीओ मार्केट के लिए हालात मुश्किल ही रहेंगे. इसके घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कारण दोनों हैं. दरअसल आर्थिक सुस्ती के कारण मिड और स्मॉल कैप शेयरों को जबरदस्त धक्का लगा है. इस वजह से कंपनियां आईपीओ बाजार में उतरने से हिचक रही हैं.

स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक 2017 में 36 कंपनियों ने आईपीओ मार्केट से 68,000 करोड़ रुपये जुटाए थे. 2018 में सिर्फ 30,959 करोड़ रुपये जुटाए गए थे.  लेकिन 2019 में अब तक सिर्फ 10,300 करोड़ रुपये आए हैं.
0

बाजार में खराब सेंटिमेंट का असर

कंपनियों ने बिजनेस विस्तार, लोन री-पेमेंट और वर्किंग कैपिटल के लिए फंड जुटाए हैं. आईपीओ से जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल एक बड़ा हिस्सा प्रमोटरों, प्राइवेट इक्विटी फर्म और दूसरे शेयर होल्डरों के शेयरों को खरीदने में किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कई दिग्गज कंपनियां भी आईपीओ बाजार में उतरने से हिचक रही हैं. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने जनरल इंश्योरेंस कंपनी के लिए आईपीओ लाने का इरादा फिलहाल रोक दिया है. खराब बाजार की हालत देख कर यह कदम उठाया जा रहा है. हालांकि बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा है कि अभी कंपनी को अतिरिक्त पूंजी की कोई जरूरत नहीं है.  

मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट बैंकिंग के ईडी मुकुंद रंगनाथन ने कहा कि आईपीओ बाजार के इस हालात के लिए अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर, खराब मार्केट सेंटिमेंट और रुपये की कीमत में आई गिरावट जिम्मेदार है. उन्होंने बताया कि पिछले साल 90 कंपनियों ने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस फाइल किया था. उनमें से बहुत कम कंपनियों ने अपने आईपीओ को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. साफ है कि कंपनियां पूंजी जुटाने के लिए आईपीओ के बजाय दूसरे रूट का इस्तेमाल कर रही हैं.

सेबी डेटा के मुताबिक अब तक 23 कंपनियां आईपीओ के जरिये पैसा जुटाने के लिए उसके पास पहुंची हैं. जबकि पिछले साल 90 कंपनियां सेबी के पास पहुंची थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×