Gold Silver Price Today 3 June 2022: भारतीय सर्राफा बाजार में आज शुक्रवार को सोने-चांदी के दाम में तेजी देखने को मिल रही हैं. आज सोने-चांदी (Gold-Silver), दोनों की कीमतों में इजाफा हुआ है. 10 ग्राम सोना 51 हजार के पार निकलकर कारोबार कर रहा तो वहीं, एक किलो चांदी की कीमत 62500 के पार निकलकर कारोबार कर रही हैं. बता दें पिछले कई दिनों से दोनो ही कमोडिटी मार्केट में उठा-पटक देखने को मिल रही हैं.
MCX पर आज सोने-चांदी का भाव
सोना-चांदी दोनों आज हरे निशान में खुलकर कारोबार कर रहे हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर आज सोने का अगस्त वायदा 51300 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का जुलाई वायदा आज 62500 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास आकर कारोबार कर रही है.
विदेशी बाजार में भाव
हाजिर सोना 0.2% बढ़कर 1,871.28 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो 9 मई के बाद का उच्चतम स्तर है. इस सप्ताह अब तक सोने की कीमतें लगभग 1 प्रतिशत बढ़ी हैं. अमेरिकी सोना वायदा भी 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 1,874.50 डॉलर पर पहुंच गया.
हाजिर चांदी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 22.39 डॉलर प्रति औंस हो गई, जो इस सप्ताह अब तक 1.4 फीसदी चढ़ चुकी है. प्लेटिनम 0.2 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,024.57 डॉलर पर पहुंच गया और लगभग 7.4 प्रतिशत की साप्ताहिक वृद्धि के लिए तैयार है, जो मई 2021 के बाद से सबसे अधिक है.
कल सोने-चांदी के क्लोजिंग रेट ibjarates.com के अनुसार
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 शुद्धता वाला कल 51205 पर बंद हुआ.
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 शुद्धता वाला 51000 पर बंद हुआ.
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 शुद्धता वाला 46904 पर बंद हुआ.
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 शुद्धता वाला 38404 पर बंद हुआ.
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 शुद्धता वाला 29955 पर बंद हुआ.
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 शुद्धता वाला 62076 पर बंद हुआ.
गुड रिटर्न्स. इन के अनुसार देश के बड़ें शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का भाव
24 Carat (24K) सोने के दाम
चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 52580 रुपए प्रति दस ग्राम है.
मुंबई में सोने का भाव लगभग 52470 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
नई दिल्ली में करीब 52470 रुपए प्रति दस ग्राम है.
कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 52470 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.
बैंगलुरू में सोने का भाव करीब 52470 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.
हैदराबाद में सोने का भाव करीब 52470 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
केरल में सोने का भाव करीब 52470 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
अहमदाबाद में सोने का भाव करीब 52530 रुपए प्रति दस ग्राम है.
लखनऊ में करीब 52740 रुपए प्रति दस ग्राम है.
पटना में सोने का भाव करीब 52550 रुपए प्रति दस ग्राम है.
नागपुर में सोने का भाव करीब 52550 रुपए प्रति दस ग्राम है.
विशाखापट्टनम में सोने का भाव करीब 52470 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
22 Carat (22K) सोने के दाम
चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 48200 रुपए प्रति दस ग्राम है.
मुंबई में सोने का भाव लगभग 48100 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
नई दिल्ली में करीब 48100 रुपए प्रति दस ग्राम है.
कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 48100 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.
बैंगलुरू में सोने का भाव करीब 48100 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.
हैदराबाद में सोने का भाव करीब 48100 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
केरल में सोने का भाव करीब 48100 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
अहमदाबाद में सोने का भाव करीब 48150 रुपए प्रति दस ग्राम है.
लखनऊ में करीब 48250 रुपए प्रति दस ग्राम है.
पटना में सोने का भाव करीब 48180 रुपए प्रति दस ग्राम है.
नागपुर में सोने का भाव करीब 48180 रुपए प्रति दस ग्राम है.
विशाखापट्टनम में सोने का भाव करीब 48100 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)