ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंबानी 8वें सबसे अमीर शख्स, लिस्ट में वैक्सीन बना रहे पूनावाला भी

अब लगभग अमेरिका की रफ्तार से भारत में बढ़ रहे अरबपति, कुल संख्या 209

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Hurun ग्लोबल रिच लिस्ट 2021, 2 मार्च को जारी हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस संकट के बावजूद दुनिया के बिलिनियर्स की संपत्ति में करीब 32 फीसदी का इजाफा हुआ है. लिस्ट में टॉप पर टेस्ला के एलॉन मस्क हैं. तो वहीं भारत के उद्योगपति, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं. बिलिनियर्स में सीरम इंस्टीट्यूट के पूनावाला का नाम भी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस रिच लिस्ट में 68 देशों की 2402 कंपनियों के कुल 3228 बिलिनियर्स को शामिल किया गया है. ये रिच लिस्ट 15 जनवरी 2021 के दिन की संपत्ति के आधार पर तैयार की गई है.

टॉप पर टेस्ला के एलॉन मस्क

लिस्ट में टॉप पर टेल्सा के एलॉन मस्क हैं. मस्क ने इस साल अपनी संपत्ति में $151 बिलियन का इजाफा कर लिया है. इसके बाद दूसरे नंबर पर आते हैं अमेजॉन के बॉस जेफ बेजोस. बेजोस ने अपनी संपत्ति में करीब $189 बिलियन का इजाफा कर लिया है. रिच लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स चौथे, फेसबुक के मार्क जकरबर्ग पांचवे, बर्कशायर हैथवे के वॉरने बफेट छठें नंबर पर हैं.

मुकेश अंबानी दुनिया में 8वें नंबर पर

लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं एशिया के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीड के चेयरमैन मुकेश अंबानी. मुकेश अंबानी की एक साल में संपत्ति करीब $83 बिलियन (6.09 लाख करोड़ रुपये) बढ़ी है. मुकेश अंबानी के अलावा कई दूसरे भारतीय बिलिनियर्स ने भी लिस्ट में जगह बनाई है. गौतम अदानी, शिव नादार, लक्ष्मी मित्तल, सायरस पूनावाला इन लोगों में शामिल हैं.

0

कोरोना वायरस संकट के बावजूद बढ़े अमीर लोग

ह्यूरुन रिपोर्ट के चेयरमैन और चीफ रिसर्चर रूपर्ट हूगवर्फ का कहना है कि- 'कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुए संकट के बावूजद इस साल अमीरों की संपत्ति में पिछले एक दशक की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है. स्टॉक मार्केट में तेजी, नई कंपनियों की लिस्टिंग, सरकारी खर्च में बढ़ोतरी जैसे कारणों की वजह से ये इजाफा हुआ है. साल 2020 में हर हफ्ते 8 नए लोग डॉलर बिलिनियर बने हैं.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एशिया और भारत का उदय

देश के पैमाने पर देखें तो लिस्ट में चीन के 1058 बिलिनियर्स हैं तो वहीं अमेरिका के 696, भारत के 177 बिलिनियर्स हैं. जर्मनी, यूके और स्विडजरलैंड के भी 100 से ज्यादा बिलिनियर्स हैं. महाद्वीप के आधार पर देखें तो लिस्ट में सिर्फ एशिया के ही सबसे ज्यादा करीब 51% लोग शामिल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×