स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के बाद आज ICICI बैंक ने भी ब्याज दरों में कटौती की है. देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक आईसीआईसीआई ने तीस लाख तक के होम लोन लेने वालों को राहत दी है. ब्याज दरों में तीस बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.3 प्रतिशत की कटौती की गई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
0.3% की कटौती
ICICI की तरफ से कहा गया है कि सस्ते घरों को बढ़ावा देने के लिए ये कटौती की गई है. इसके बाद महिलाओं के लिए ब्याज दर 8.35 प्रतिशत सालाना होगी और अन्य के लिए 8.40 प्रतिशत.
नए लोन धारकों के लिए ये दरें 15 मई 2017 से ही लागू होंगी.
इससे पहले, भारतीय स्टेट बैंक ने होम लोन के लिए ब्याज दरों में 25 बेसिक पाइंट्स की कमी करते हुए नई दर 8.35 प्रतिशत सालाना की घोषणा की थी.
यह भी पढ़ें: SBI ने होम लोन किया सस्ता, 9 मई से लागू हुई नई दरें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, business के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: ब्याज दरें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई
Published: