ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल का बोर्ड से इस्तीफा 

बैंकों का कंसोर्शियम संकट में फंसे जेट एयरवेज को फिलहाल इमरजेंसी फंड भी दे सकता है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी ने इसके बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है. नरेश गोयल जेट एयरवेज को बचाने के लिए इस्तीफे की पेशकश कर चुके थे. इसे कर्ज देने वाले बैंकों के कंसोर्शियम ने शर्त रखी थी कि कंपनी को दिवालिया होने से बचाना हो तो उन्हें अपनी हिस्सेदारी कम करनी होगी. बैंक अब कर्ज के बदले उनकी हिस्सेदारी ले सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एतिहाद की हिस्सेदारी खरीदने को तैयार हैं बैंक ?

जेट एयरवेज पर लगभग 10 हजार करोड़ का लोन है. इसमें सबसे अधिक कर्ज एसबीआई और पंजाब नेशनल बैंक का 2-2 हजार करोड़ रुपये का है. ऐसे में सवाल ये है कि अब बैंक क्या रणनीति अपनाएंगे? ब्लूमबर्गक्विंट की खबर के मुताबिक एतिहाद जेट में अपनी 24 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए तैयार है. ऐसे में बैंक एतिहाद की हिस्सेदारी खरीद सकते हैं. यह 24 फीसदी हिस्सेदारी लगभग 11.4 करोड़ शेयरों के बराबर है. जेट एयरवेज अपने कर्ज के बदले बैंकों को इतने शेयर देने के लिए तैयार थी.

कहा जा रहा है कि फिलहाल कंसोर्शियम जेट को इमरजेंसी फंड भी दे सकता है. जब तक जेट के लिए नया खरीदार नहीं मिल जाता तब तक इमरजेंसी फंड से काम चलता रहेगा. दरअसल कंसोर्शियम में शामिल एसबीआई इसे पहले इमरजेंसी फंड देने को तैयार नहीं था लेकिन उसे लगा कि कंपनी अगर दिवालिया प्रक्रिया चली गई तो उसे कुछ नहीं मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेट एयरवेज को बचाना क्यों जरूरी था ?

दरअसल कंसोर्शियम में शामिल एसबीआई इसे पहले इमरजेंसी फंड देने को तैयार नहीं था लेकिन उसे लगा कि कंपनी अगर दिवालिया प्रक्रिया चली गई तो उसे कुछ नहीं मिलेगा. बहरहाल, जेट को बचाना इसलिए भी जरूरी है कि जेट एयरवेज डूबी तो कम से कम 23 हजार लोग एक झटके में बेरोजगार हो जाएंगे. इसके अलावा जेट ने दुनिया भर से उधारी ले रखी है. बैंकों के अलावा सप्लायर्स, पायलट और लीज देने वाली कंपनियां सभी पर जेट का बकाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×