ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेट एयरवेज बचेगी या डूबेगी? एक-दो दिन में हो जाएगा फैसला 

एसबीआई की अगुवाई में एयरलाइंस को कर्ज देने वालों के कंर्सोशियम ने टेकओवर का प्लान बना लिया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जेट एयरवेज ने अप्रैल के अंत तक 13 और अंतरराष्ट्रीय रूटों पर अपनी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है. अब जेट की उड़ानें सिमट कर 25 फीसदी रह गई हैं. लेकिन दूसरी ओर जेट को दिवालिया होने से बचाने की कोशिश भी जारी है. एसबीआई की अगुवाई में एयरलाइंस को कर्ज देने वालों के कंर्सोशियम ने टेकओवर का प्लान बना लिया है. उम्मीद है, अगले एक-दो दिन में इसका फैसला हो जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इकोनॉमिक टाइम्स की खबर में कहा गया है कि इस प्लान के मुताबिक कंसोर्शियम ने जेट एयरलाइंस के सीईओ नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनिता गोयल को बोर्ड से हटने के लिए कह दिया है. जेट को कर्ज देने वालों का कंसोर्शियम पहले जेट में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदेगा और फिर कुछ महीनों के बाद इसे दूसरे को बेच देगा. भले ही जेट एयरवेज के प्रमोटर इसे बचाने के लिए डील न कर पाए हों. लेकिन इस नई डील के जानकारों का कहना है कि कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीद कर बाद में जेट को बेचने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. वैसे अभी यह पता नहीं चला है कि जेट में 24 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले एतिहाद का स्टेक यह कंसोर्शियम खरीदेगा या नहीं.

अगर यह हिस्सेदारी खरीद ली गई तो कंसोर्शियम की जेट में हिस्सेदारी बढ़ कर 70 फीसदी हो जाएगी. इसके बाद नरेश गोयल की हिस्सेदारी घट कर 17 फीसदी रह जाएगी. इस वजह से जेट के लिए नए निवेशक और कर्जदाता मिलने में दिक्कत नहीं होगी.

जेट के विमान ग्राउंड होने से 13 लाख फ्लाइट सीटें घटीं

इस बीच, जेट के विमानों के ग्राउंड होने से पिछले एक महीने में 13 लाख फ्लाइट सीटें घट गई हैं. जनवरी में 1.47 करोड़ सीटें थीं जबकि फरवरी में ये घट कर 1.34 करोड़ सीटें हो गईं. इधर पायलटों की कमी से इंडिगो एयरलाइंस की कई फ्लाइट कैंसिल हुई हैं और इससे सीट कैपिसिटी में और कमी आई है. टिकटों की कीमत पर इस हालात का साफ असर दिख रहा है.

घरेलू उड़ानों में टिकटों की कीमतों में 35 फीसदी तक इजाफा हो गया है. दिल्ली-मुंबई जैसे व्यस्त रूट में आखिरी वक्त के किराये 50 से 100 फीसदी तक बढ़ गए हैं. अगर यही हालात रहे तो आने वाले होलीडे सीजन में यात्रियों के प्लान  पर जबरदस्त असर पड़ेगा. इससे टूरिज्म इंडस्ट्री की मुश्किल बढ़ जाएगी. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव सिर पर हैं इसलिए ऐसे में एक एयरलाइंस का दिवालिया हो जाना सरकार के लिए बहुत नुकसानदेह है. लिहाजा सरकार बैंकों और अपने ही इंफ्रा फंड NIIF पर जेट को बचाने का दबाव बना रही है. सरकार की फिक्र है कि जेट अगर दिवालिया हुई तो कम से कम 23 हजार लोग एक झटके में बेरोजगार हो जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×