यस बैंक, PMC बैंक के बाद अब एक और बैंक लक्ष्मी विलास बैंक पर रिजर्व बैंक ने मोरेटोरियम लगा दिया है. 17 नवंबर के बाद से एक महीने तक बैंक पर मोरेटोरियम लगा रहेगा. इस दौरान बैंक के कस्टमर ज्यादा से ज्यादा 25 हजार रुपये ही निकाल सकेंगे.
हालांकि केंद्र सरकार ने कहा है कि आपातकालीन कारणों जैसे कि स्वास्थ्य, शिक्षा वगैरह के लिए ज्यादा रकम भी निकाली जा सकती है.
केंद्र सरकार ने बताया है कि ये फैसला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की सिफारिश पर लिया गया है. रिजर्व बैंक को अंदेशा था कि बैंक की वित्तीय सेहत खराब हो रही है.
इस मामले में आरबीआई ने भी बयान जारी कर बताया है कि बैंक के पास खराब वित्तीय हालत से उबरने के लिए कोई खास योजना नहीं थी. मोरेटोरियम लगाने के अलावा केंद्र सरकार के पास कोई विकल्प नहीं बचा था. सरकार ने बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के सेक्शन 45 के तहत मोरेटोरियम लगाने का कदम उठाया है. बैंक पर मोरेटोरियम लगने के फैसले के पहले शेयर बाजार में बैंक का शेयर एक परसेंट गिरकर 15.50 रुपये प्रति शेयर के स्तरों पर बंद हुआ था.
लक्ष्मी विलास बैंक की एसेट क्वालिटी लगातार गिर रही है और अब बैंक को कैपिटल इन्फ्यूजन की सख्त जरूरत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)