दुनिया की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी कंपनी रियायंस इंडस्ट्रीज अब 10 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई है. मार्केट कैपिटलाइजेशन का आसान भाषा में मतलब होता है, कंपनी की कुल वैल्यू. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर गुरुवार को 0.64 परसेंट चढ़कर 1,580 का स्तर पार कर चुका है. जो कि अपने आप में एक नया मुकाम है.
ब्लूमबर्ग के डाटा के मुताबिक इस साल अब तक रिलायंस का शेयर 41 परसेंट चढ़ा है, वहीं इस दौरान निफ्टी 50 ने सिर्फ 11.61 परसेंट का रिटर्न दिया है. मतलब रिलायंस ने बाजार के औसत प्रदर्शन से चार गुना अच्छा प्रदर्शन किया है.
ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के मुताबिक ऑयल और टेलिकॉम में कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी से इसके मालिक मुकेश अंबानी की संपत्ति 6070 करोड़ डॉलर के पार चली गई है. मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं. इन्हीं के पास रिलांयस इंडस्ट्रीज की आधी हिस्सेदारी है.
रिलायंस ने 9 लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप तक पहुंचने का सफर सिर्फ 25 ट्रेडिंग सेशन में पूरा कर लिया. वहीं इसके पहले 8 लाख करोड़ से 9 लाख करोड़ तक पहुंचने में कंपनी को 284 ट्रेडिंग सेशन लगे थे.
कंपनी के शेयर में अचानक तेजी की कई वजहें
- कंपनी के ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन में बढ़ोतरी
- कंज्यूमर कारोबार में अच्छी कमाई के आंकड़े
- कंपनी का हाल में होम ब्रॉडबैंक बिजनेस लॉन्च
- टेलिकॉम टैरिफ में बढ़ोतरी
- मजबूत ग्रोथ गाइडेंस
कंज्यूमर और टेलिकॉम में कंपनी को अच्छा मुनाफा
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले दिनों में कंज्यूमर बिजनेस में अपनी पकड़ मजबूत की है. कंपनी का मुनाफा कंज्यूमर बिजनेस से बढ़ा है. कंपनी को अब ऑपरेटिंग मुनाफे का एक तिहाई हिस्सा रिटेल और टेलिकॉम बिजनेस से होता है. इन दोनों कारोबार से पहली छःमाही में कंपनी को 33 परसेंट से ज्यादा का मुनाफा हुआ है. साथ ही टेलिकॉम बिजनेस ने भी अब मुनाफे के मामले में रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है. रिलायंस जियो ने अपना कमर्शियल कारोबार 2017-18 से शुरू किया था और जियो के बिजनेस में नया पड़ा है. रिलायंस जियो अब फाइबर-टू-होम बिजनेस में कारोबार शुरू कर चुकी है. इसके जरिए कंपनी अगले 12-18 महीने में देशभर के 2 करोड़ लोगों और कारोबारी गुप्स तक पहुंचेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)