मंदी की मार से देश का ऑटो सेक्टर उबर नहीं पाया है. नवंबर महीने में सेक्टर की बिक्री में 12.05 फीसदी की गिरावट आई है. आंकड़े ऑटो मेकर्स के सगंठन SIAM ने जारी किए हैं. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM)के मुताबिक नवंबर में पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 10.83 फीसदी गिरावट आई है.
पैसेंजर वाहनों की बिक्री
पैसेंजर वाहनों की बिक्री में खासी कमी दर्ज की गई है.
नवंबर 2018 - 1.79 लाख
नवंबर 2019-1.6 लाख
यूटिलिटी वाहनों की बिक्री
यूटिलिटी वाहनों की बिक्री हालांकि 32.7 फीसदी बढ़ी है.
नवंबर 2018 - 69,884
नवंबर 2019-92,739
दोपहिया वाहनों की बिक्री में 14.27 फीसदी की गिरावट आई है. SIAM के डायरेक्टर जेनरल महेश मेनन के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में मांग की कमी के कारण दो पहिया की बिक्री गिरी है.
नवंबर 2018 - 16.45 लाख
नवंबर 2019-14.1 लाख
कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री
पैसेंजर ही नहीं कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी कमी आई है. इस कैटेगरी में गिरावट 14.98 फीसदी है
नवंबर 2018 - 72,812
नवंबर 2019-61,907
मेनन के मुताबिक पैसेंजर और कॉर्मिशियल वाहनों की बिक्री में गिरावट बड़ी चिंता है.
2020-21 के बजट में अगर कुछ टैक्स राहत मिले तो मदद मिल सकती है. हमने जीएसटी दरें घटाने की भी मांग की है.महेश मेनन, डायरेक्टर जनरल, SIAM
पिछले कई महीनों से देश का ऑटो सेक्टर मंदी की चपेट में है. कंज्यूमर के पास पैसा नहीं हैं, लिहाजा बिक्री लगातार गिर रही है. हालांकि अक्टूबर में फेस्टिव सीजन के कारण आंकड़े कुछ ठीक हुए थे.
मारुति सुजुकी की बिक्री नवंबर में 1.9% घटी
देश की प्रमुख ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी के वाहनों की बिक्री बीते महीने नवंबर में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 1.9 फीसदी घटी. मारुति ने नवंबर 2019 में 1,50,630 वाहन बेचे जबकि कंपनी के वाहनों की बिक्री पिछले साल नवंबर में 1,53,539 हुई थी. मारुति का एक्सपोर्ट भी घटा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)