ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंदी के बाद महंगाई की मार,15 महीने के टॉप पर खुदरा महंगाई दर

जुलाई 2018 के बाद खुदरा महंगाई दर पहली बार आरबीआई के मीडियम टार्गेट 4 फीसदी से ज्यादा हो गई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्याज की कीमतों ने रिटेल महंगाई दर को बढ़ा दिया है. अक्टूबर में रिटेल महंगाई (CPI) दर बढ़ कर 4.62 फीसदी पर पहुंच गई. सितंबर में यह 3.99 फीसदी थी. जुलाई 2018 के बाद यह पहली बार आरबीआई के मीडियम टार्गेट 4 फीसदी से ज्यादा हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

33 अर्थशास्त्रियों के बीच कराए गए ब्लूमबर्ग के सर्वे ने अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 4.35 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था. लेकिन अब यह 4.62 फीसदी पर पहुंच गई है. अक्टूबर में खाद्य महंगाई दर बढ़ कर 7.89 फीसदी पर पहुंच गई. सितंबर में यह 5.11 फीसदी थी

प्याज की कीमतों ने महंगाई को दी रफ्तार

दरअसल खुदरा महंगाई दर बढ़ाने में प्याज की कीमतों का बड़ा हाथ रहा है. बाढ़ की वजह से महाराष्ट्र और कुछ दूसरे राज्यों से प्याज की सप्लाई धीमी हो गई थी. इस वजह देश के कई हिस्सों में प्याज की खुदरा कीमतें 80 रुपये किलो तक पहुंच गईं.

कीमतों को कम करने के लिए सरकार ने प्याज निर्यात करने पर पाबंदी लगा दी है. साथ ही घरेलू बाजार में स्टॉक पाबंदी भी लगाई है. कीमतों को कम करने के लिए प्याज आयात करने का भी फैसला किया गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक लाख टन प्याज मंगाएगी सरकार

सरकार ने प्याज की कीमतों को काबू करने के लिए एक लाख टन प्याज आयात करने का फैसला किया है. आयातित प्याज 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक बाजार में उपलब्ध होगा. प्याज वितरण के लिए नेफेड को जिम्मेदारी दी गई है. उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खुदरा महंगाई दर में इस बढ़ोतरी से आर्थिक मोर्चे पर चुनौतियों का सामना कर रही सरकार की दिक्कत और बढ़ेगी. इकनॉमी के कई मोर्चे पर निराशाजनक आंकड़ों के बीच सितंबर में औद्योगिक उत्पादन में गिरावट 4.3 फीसदी तक पहुंच गई. अप्रैल 2012 के बाद यह सबसे बड़ी गिरावट है. इसका मतलब यह है कि दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट पांच फीसदी से भी नीचे पहुंच सकता है. जून तिमाही में ग्रोथ रेट 5 फीसदी पर पहुंच गया था, जो पिछले छह साल का सबसे निचला स्तर था. नोमुरा में सितंबर तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट घट कर 4.2 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान लगाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×