ADVERTISEMENTREMOVE AD

राणा कपूर: क्यों नीचे गिर गया दिग्गज बैंकर में भरोसे का ग्राफ?

भारतीय बैंकिंग सेक्टर के पोस्टरब्वॉय रहे राणा कपूर का कार्यकाल घटाने से यस बैंक प्रबंधन की खासी किरकिरी हुई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिजर्व बैंक ने यस बैंक के एमडी और सीईओ का कार्यकाल छोटा कर दिया है. केंद्रीय बैंक ने उन्हें तीन साल का अपना कार्यकाल पूरा करने से रोक दिया. 31 जनवरी, 2019 के बाद यस बैंक को नया एमडी और सीईओ चुनना होगा.

राणा कपूर कोटक महिंद्रा के उदय कोटक के बाद देश के दूसरे सबसे धनी बैंकर हैं. भारतीय बैंकिंग सेक्टर के पोस्टर ब्वॉय रहे राणा कपूर का कार्यकाल घटाने से यस बैंक प्रबंधन की खासी किरकिरी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NPA के गलत क्लासिफेकशन से RBI नाराज

RBI राणा कपूर के खिलाफ कार्रवाई इसलिए की गई, क्‍योंकि उन्हें जो कर्ज एनपीए में दिखाना था, वो बैंक के बैलैंस शीट में गलत जगह क्लासीफाई किया गया था. हाल के दिनों में राणा कपूर आरबीआई की कड़ी कार्रवाई के तीसरे शिकार हैं.

पहले एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा और फिर आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर के बाद राणा कपूर के खिलाफ कदम उठा कर आरबीआई ने अपनी विश्वसनीयता में इजाफा किया है.

बहरहाल, आरबीआई की कार्रवाई से राणा कपूर अपनी ऊंचाइयों से गिरते दिख रहे हैं. सिटी बैंक में इंटर्न से लेकर यस बैंक के फाउंडर के तौर पर उन्होंने जो ऊंचाई हासिल की थी, उस पर सवालिया निशान लग गए हैं.

नए CEO के चुनाव पर रहेगी नजर

राणा कपूर के कार्यकाल को मंजूरी देने से इनकार कर आरबीआई ने यह भी संदेश दिया है कि ज्यादा अधिकार के साथ ज्यादा जिम्मेदारी भी आती है. इसलिए बैंकिंग की दुनिया के सीईओ या प्रमोटर को इस मुगालते में नहीं रहना चाहिए कि वह कॉरपोरेट गवर्नेंस की धज्जियां उड़ा सकता है.

कपूर यस बैंक के फाउंडर हैं और 2002 से ही इसके सीईओ हैं. 25 सितंबर को बैंक का बोर्ड अपने अगले कदम पर चर्चा करेगा. ग्रुप के सीनियर प्रेसिडेंट रजत मोंगा को सीईओ बनाया जा सकता है. लेकिन इसके लिए आरबीआई को मंजूरी की जरूरत होगी.

अगर आरबीआई मोंगा के बदले किसी बाहरी कैंडिडेट पर जोर देगा, तो भी यह राणा कपूर के लिए एक और झटका होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×