ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया बिजनेस टाइम्स ग्रुप को बेचने की खबरों पर रिलायंस का खंडन

रिलाइंस इंडस्ट्रीज ने 28 नवंबर को अपने न्यूज कारोबार को टाइम्स ग्रुप को बेचने की खबरों का खंडन किया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिलाइंस इंडस्ट्रीज ने 28 नवंबर को अपने न्यूज कारोबार को टाइम्स ग्रुप को बेचने की खबरों का खंडन किया है. रिलायंस ने कहा है कि खबर गलत और आधारहीन है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ब्लूमबर्ग ने गुरुवार को सुबह रिपोर्ट किया था अंबानी ‘अपना न्यूज मीडिया कारोबार टाइम्स ग्रुप को बेचने को लेकर चर्चा कर रहे हैं. मीडिया बिजनेस में हो रहे घाटे के चलते मुकेश अंबानी इस बिजनेस को बेचना चाहते हैं’

अब रिलायंस के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा है- रिलायंस इंडस्ट्री इस खबर का पुरजोर तरीके से खंडन करती है. ये खबर आधारहीन और गलत है.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में इस मामलों से जुड़े व्यक्ति का जिक्र किया गया था. इस व्यक्ति के मुताबिक टाइम्स ऑफ इंडिया को चलाने वाली बेनेट कोलमैन एंड कंपनी, अंबानी के न्यूज बिजनेस नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट को खरीदने के लिए एडवाइजर्स की तलाश कर रही है. बैनेट कोलमैन की ओर से इस मामले पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

टीवी न्यूज बिजनेस में टाइम्स ग्रुप और नेटवर्क 18 प्रतिस्पर्धी

रिलायंस ने  2014 में नेटवर्क 18 को खरीदा था. नेटवर्क 18 के तहत करीब 56 न्यूज और एंटरटेमेंट चैनल चलते हैं. नेटवर्क 18 के नामी न्यूज चैनल CNBC TV-18, CNBC आवाज, CNN न्यूज 18, न्यूज 18 इंडिया शुमार हैं.

वहीं फर्स्टपोस्ट, मनीकंट्रोल जैसी वेबसाइट भी अंबानी के न्यूज बिजनेस कारोबार में ही आते हैं. बैनेट कोलमैन, जिसको टाइम्स ग्रुप के नाम से जाना जाता है, उसके पास भी टाइम्स नाउ और ईटी नाऊ न्यूज चैनल हैं. ये चैनल नेटवर्क 18 ग्रुप के चैनल के साथ प्रतियोगिता में हैं.

जुलाई-सितंबर तिमाही में 1.03 करोड़ रुपये का घाटा

टीवी 18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड का मार्केट 4,100 करोड़ रुपये के करीब है. प्रमोटर्स की इसमें करीब 60 परसेंट हिस्सेदारी है. कंपनी को जुलाई-सितंबर तिमाही में 1.03 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. हालांकि, कंपनी को 2018-19 वित्त वर्ष में 8.5 करोड़ का मुनाफा हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×