Share Market Prediction: 29 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) हरे निशान में बंद हुआ था. रिलायंस, HDFC बैंक, कोटक बैंक और IT शेयरों ने मार्केट को सपोर्ट किया था. 30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.27% यानी 153 अंक की तेजी के साथ 57,260 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 0.16% या 27.5 अंक बढ़कर 17,053 पर पहुंच गया.
हालांकि, बाजार में स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स में भारी बिकवाली जारी रही थी. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 2.61% और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.35% टूटा था.
मार्केट एनालिस्ट मानते हैं कि मार्केट में काफी वोलाटिलिटी देखने को मिल सकती है. चूंकि निफ्टी अभी अपने 20 और 50 डे मूविंग एवरेज के नीचे ट्रेड कर रहा है, ये शॉर्ट टर्म में इंडेक्स के नकारात्मक ट्रेंड को दिखाता है.
बाजार पर इसका भी असर-
मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 30 नवंबर को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 16,837.3 और उसके नीचे 16,620.7 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,215.6 और 17,377.3 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
FII/DII डेटा-
बीते दिन 29 नवंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मार्केट में नेट रूप से ₹3,332.21 करोड़ रूपये की शेयरों की बिक्री की.वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) मार्केट में नेट रूप से 4,611.41 करोड़ रूपये के खरीदार रहे.
बल्क डील:
Welspun Corp: कपरी ग्लोबल होल्डिंग्स ने ₹167.45 प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी में 15 लाख इक्विटी शेयर्स खरीदे.
Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर
Go Fashion India: 30 नवंबर को कंपनी के शेयर पहली बार बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे. आईपीओ में इश्यू प्राइस ₹690 प्रति शेयर तय किया गया है.
Tatva Chintan Pharma: तत्त्व चिंतन फार्मा ने Dahej-III GIDC एस्टेट, गुजरात में इंडस्ट्रियल जमीन का अधिग्रहण किया.
Ratnamani Metals & Tubes: कंपनी को ऑइल और गैस सेक्टर से ₹297.87 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है.
एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-
30 नवंबर को शॉपर्स स्टॉप, अपोलो टाइर्स, ऑलकार्गो लोजिस्टिक्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, नुवोको विस्ता कॉर्पोरेशन की एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)