ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: क्या बाजार में जारी रहेगी गिरावट? विदेशी मार्केट का क्या है हाल

ताइवान, चीन, साउथ कोरिया और इंडोनेशिया के बाजार में सुबह कमजोरी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market Prediction: शुक्रवार 26 नवंबर को शेयर बाजार (Stock Market) में पिछले 9 महीनों की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. साउथ अफ्रीका में मिले कोविड के नए वेरिएंट और फॉरेन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स द्वारा बाजार में लगातार बिकवाली से मार्केट गिरा था. फार्मा छोड़ बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली. इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) करीब 3% की गिरावट के साथ बंद हुए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेंसेक्स 2.87 फीसदी या 1,687 प्वांइट गिरकर 57,017 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 2.91% या लगभग 510 अंक लुढ़ककर 17,026 के लेवल पर क्लोज हुआ.

मार्केट एनालिस्ट मानते हैं निफ्टी में आने वाले कुछ हफ्तों में और कमजोरी देखने को मिल सकती है और यह 16,500 के स्तर तक पहुंच सकता है.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

ताइवान, चीन, साउथ कोरिया और इंडोनेशिया के बाजार में सुबह कमजोरी है. इंडोनेशिया का जकार्ता कम्पोजिट 0.56% और ताइवान का ताइवान वैटेड 0.38% नीचे कारोबार कर रहा है. वहीं, हांगकांग के हांगसेंग इंडेक्स में करीब 0.2% की उछाल देखी जा रही है.

26 नवंबर को अमेरिका के शेयर बाजारों में 2% से ज्यादा की कमजोरी रही थी.

सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स से भारतीय बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत दे रहा है. सुबह 7:38 बजे SGX निफ्टी 0.31% या 52.5 अंक की गिरावट के साथ 17,096 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 29 नवंबर को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 16,889.6 और उसके नीचे 16,752.8 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,259.3 और 17,492.2 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

26 नवंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मार्केट से 5,785.83 करोड़ रूपये निकाले. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने मार्केट में नेट रूप से 2,294.11 करोड़ रूपये के शेयरों की खरीदारी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बल्क डील:

Welspun Corp: कपरी ग्लोबल होल्डिंग्स ने ₹167.45 प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी में 15 लाख इक्विटी शेयर्स खरीदे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Hero Motocorp: हीरो मोटोकॉर्प ने रजनीश कुमार को अतिरिक्त और स्वतंत्र निदेशक और वसुधा दिनोदिया को अतिरिक्त और गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है.

Reliance: एयरटेल और वोडाफोन आईडिया के बाद अब जिओ (Jio) ने भी अपने प्रीपेड डेटा प्लानस के कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की.

Sharika Enterprises: कंपनी को LS केबल इंडिया से ऑप्टिकल ग्राउंड वायर के सप्लाई के लिए 10.47 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

Salasar Techno Engineering: कंपनी को RITES से 170 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

Welspun Corp: वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड पॉलीमर के बिजनेस में उतरेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×