बाजार दिन के ऊपरी स्तरों पर बंद, निचले स्तरों से हुई बाजार में रिकवरी
शेयर बाजार में आज काफी उथल-पुथल भरा दिन रहा. बाजार बार बार गिरकर चढ़ा. बाजार बंद होने से पहले अच्छी रिकवरी देखने को मिली. HDFC और मारुति सुजुकी दम पर बाजार में बाजार में खरीदारी लौटी.
सेंसेक्स 347, निफ्टी 100 प्वाइंट चढ़कर बंद
निफ्टी में HDFC, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक में अच्छी खरीदारी
फाइनेंशियल शेयरों का आज भी बुरा प्रदर्शन
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और यस बैंक में खासी बिकवाली
ब्रेकिंग VIEWS: लुढ़कते शेयर बाजार और IL&FS संकट की इनसाइड स्टोरी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
इन शेयरों में दिख रहा है ऐक्शन
Sensex-Nifty में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मजबूती दिख रही है. बैंकिंग, IT ऑटो, फार्मा और शुगर कंपनियों के शेयरों में तेजी है.
निफ्टी के टॉप-5 बढ़ने वाले शेयरों में AXIS बैंक का शेयर है, जो करीब 3.50% मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. यही नहीं, दूसरे नंबर पर फार्मा कंपनी सनफार्मा है जिसमें करीब 3% की मजबूती देखी गई है. इसके बाद Cipla, Indusind bank और Bajaj Finance जैसी कंपनियां शामिल हैं.
11am Update: Nifty में बढ़ने वाले टॉप-5 शेयर
शेयर बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखी जा रही है. सेंसेक्स करीब 200 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है, तो वहीं, निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्यादा की मजबूती है. निफ्टी में बढ़ने वाले टॉप-5 शेयरों में यस बैंक का शेयर सबसे ऊपर हैं. इसमें करीब 4% की मजबूती है. वहीं, एशियन पेंट्स का शेयर भी ढाई प्रतिशत से ज्यादा मजबूत है.
निफ्टी में गिरने वाले टॉप-5 शेयर
आज जिन शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हो रही है उनमें हाउसिंग फाइनेंस और पेट्रोलियम कंपनियों के शेयर शामिल हैं. यही वजह है कि निफ्टी में IBUL हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 5% से ज्यादा टूट चुका है. वहीं, हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर 3% से ज्यादा टूट चुका है.
Eicher Motors के शेयर में गिरावट
रॉयल इनफिल्ड बनाने वाली कंपनी Eicher Motors के शेयर में लगातार पांचवें दिन भी गिरावट देखी जा रही है. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में ये शेयर 13% से ज्यादा टूट चुका है.
निफ्टी में बढ़ने वाले टॉप-5 शेयर
शेयर बाजार में दबाव के साथ कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स 100 अंक और निफ्टी 40 अंक नीचे है. निफ्टी के जिन शेयरों में खरीदारी हो रही है उनमें इस समय यस बैंक सबसे ऊपर है. वहीं, ओएनजीसी और एचडीएफसी में भी खरीदारी देखी जा रही है.