अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US Fed) ने महंगाई को कंट्रोल करने के लिए ब्याज दरों में फिर 0.75 फीसदी की बड़ी बढ़ोतरी की है. एक दिन पहले भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ. NSE का Nifty 97 अंक टूटकर 17,718 के स्तर पर बंद हुआ जबकि BSE का सेंसेक्स (Sensex) 262 अंक गिरकर 59,456 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक इंडेक्स 264 अंक टूटा और 41,203 अंक पर बंद हुआ.
जाहिर तौर पर फेड के इस कदम का असर दुनियाभर के शेयर मार्केट पर देखने को मिलेगा और भारतीय बाजार के भी दबाव में रहने की संभावना है.
विदेशी बाजारों का हाल
अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट-
Dow Jones 1.7 फीसदी गिरा
एस एंड पी 500 1.71 फीसदी गिरा
Nasdaq कंपोसिट भी 1.79 फीसदी गिरा
यूरोप के बाजार में हल्की तेजी-
जर्मनी का स्टॉक एक्सचेंज 0.76 फीसदी चढ़ा
फ्रांस के शेयर बाजार में 0.87 फीसदी की तेजी
लंदन स्टॉक एक्सचेंज में भी 0.63 फीसदी का उछाल
भारतीय समयानुसार 8 बजे एशियाई बाजारों का हाल
सिंगापुर के SGX Nifty में 0.84 फीसदी की गिरावट
ताइवान के स्टॉक एक्सचेंज में 1.27 फीसदी की गिरावट
जापान का Nikkei 225 भी 1.05 फीसदी गिरा
साउथ कोरिया का कॉस्पी इंडेक्स 1.45 फीसदी टूटा
एनएसई की वेबसाइट के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से पैसे वापस खीचा है. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कुल 461.04 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 538.53 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की है.
स्टॉक्स जो खबरों में हैं
खबरों में बने हैं यह शेयर्स-
इंडियन होटल्स, हिंदुस्तान जिंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, विप्रो, टीसीएस जैसे शेयरों पर आप ट्रेडिंग के दौरान नजर रख सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)