ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: एशियाई बाजारों में हो रही बड़ी गिरावट, आज कैसा रहेगा शेयर मार्केट

Stock To Watch: महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, सिपला गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार पर आज भी दबाव बने रहने की संभावना है. एक दिन पहले निफ्टी 50 (Nifty 50) इंडेक्स 9 अंक गिरकर 17,007 पर बंद हुआ, बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) 37 अंक टूटकर 57,107 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी बैंक इंडेक्स 257 अंक टूटकर 38,359 के स्तर पर बंद हुआ. तेल और गैस, दूरसंचार और आईटी क्षेत्र कल टॉप गेनर्स रहे और बिजली, मेटल और बैंक टॉप लूजर्स थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेशी बाजारों का हाल

अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों पर महंगाई और मंदी की आशंकाओं को लेकर दबाव बना हुआ है.

एस एंड पी 500 गिरकर 3,623 पर बंद हुआ.

Nasdaq हरे निशान में हैं, यह 0.25% चढ़कर 10829 पर बंद हुआ.

जर्मनी का स्‍टॉक एक्‍सचेंज 0.72 फीसदी लुढ़का.

फ्रांस का शेयर बाजार 0.27 फीसदी गिरा.

लंदन का स्‍टॉक एक्‍सचेंज 0.52 फीसदी गिरा.

एशियाई शेयर बाजार की बात करें तो सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर आज सुबह 8 बजे 1.07 फीसदी की या 181 अंको की गिरावट देखी गई, जापान के निक्‍केई में 1.94 फीसदी की गिरावट हुई है. ताइवान का शेयर बाजार 1.95 फीसदी गिरा और साउथ कोरिया का कॉस्‍पी (Kospi) पर 2.21 फीसदी गिरा.

वहीं एनएसई की वेबसाइट के अनुसार देखें तो, भारतीय शेयर बाजार से विदेशी निवेशक लगातार पैसा निकाल रहे है. विदेशी संस्‍थागत निवेशकों (FII) ने भारतीय बाजार से 2,823 करोड़ रुपये निकाले और घरेलू संस्‍थागत निवेशकों (DII) ने 3504 करोड़ के शेयरों की खरीदारी की.

0

स्टॉक्स जो खबरों में हैं 

ट्रेडिंग के दौरान आप इन शेयर्स पर जरूर नजर रखे जो खबरों में बने हुए हैं-

महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, इंडसइंड (IndusInd) बैंक, एचडीएफसी बैंक, सिपला (Cipla) और गोदरेज (Godrej) कंज्यूमर प्रोडक्ट्स जैसे शयरों पर नजर रख सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×