Share Market Prediction: बीते दिन 23 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty 50) ने रिकॉर्ड क्लोजिंग दी थी. बीएसई सेंसेक्स 958 अंक की बढ़त के साथ 59,885 पर बंद हुआ था. वहीं 50 शेयरों पर आधारित NSE निफ्टी भी 1.57% या 276 अंक चढ़कर 17,822 पर क्लोज हुआ था.
कुछ बाजार जानकर मानते हैं Evergrande क्राइसिस को लेकर चीन के सकरात्मक रवैये से बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली थी.
ये भी पढ़े- Evergrande: एक चीनी कंपनी ने कैसे लगा दिया मस्क से बेजोस तक को अरबों का घाटा?
मार्केट एनालिस्ट मानते है आज के कारोबार के BSE सेंसेक्स पहली बार 60,000 का आकड़ा पार करते दिख सकता है.
विदेशी बाजारों का क्या हाल?
सुबह ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी है. चीन, साउथ कोरिया, जापान और ताइवान के बाजार में कारोबार बढ़त के साथ हो रहा है. जबकि केवल हांगकांग का हांग सेंग इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड हो रहा है.
अमेरिका के शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखी गई. तीनो प्रमुख इंडेक्स S&P 500, DJIA और नैस्डैक 1% से ज्यादा की उछाल के साथ बंद हुए.
भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स खबर लिखें जाते समय 0.07% या 13 अंक की तेजी के साथ 17,842 पर ट्रेड कर रहा था. इससे भारतीय बाजार की भी मजबूत शुरुआत का अंदाजा लगाया जा सकता है.
बाजार पर इसका भी असर-
मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के मुताबिक अगर 24 सितंबर को निफ्टी कारोबार के दौरान नीचे आता है तो 17,698.37 और 17,573.83 सपोर्ट स्तर हैं. इसी तरह अगर इंडेक्स अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,895.67 और 17,968.43 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जो निफ्टी को नीचे लाने की कोशिश कर सकता है.
23 सितंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय इक्विटी मार्केट में शुद्ध रूप से 357.93 करोड़ रूपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी बाजार में नेट रूप रूप से 1,173.09 करोड़ रूपये के शेयरों की खरीदारी की.
Stocks To Watch: इन स्टॉक्स पर रखें नजर
स्टॉक्स खबरों में (Stocks In News)-
Vedanta: कंपनी न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज से अपने अमेरिकी डिपॉजिटरी शेयरों को डीलिस्ट करेगी.
Sansera Engineering: 24 सितंबर को कंपनी के इक्विटी शेयरों की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होगी. इश्यू प्राइस ₹744 प्रति शेयर तय किया गया है.
Dilip Buildcon: सुप्रीम कोर्ट ने पछवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक माइन में माइन डेवलपर कम ऑपरेटर के रूप में दिलीप बिल्डकॉन और वीपीआर माइनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की नियुक्ति की पुष्टि की.
Globus Spirits: नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने यूनीबेव और ग्लोबस स्पिरिट्स के बीच अरेंजमेंट की योजना को मंजूरी दी.
PVR: क्रिसिल ने कंपनी की बैंक ऋण सुविधाओं पर लॉन्ग टर्म क्रेडिट रेटिंग को डाउनग्रेड करते हुए एए-/नकारात्मक से ए+/नकारात्मक कर दिया.
एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-
24 सितंबर को Blue Star, Gokaldas Exports, Trident और हिंडालको (Hindalco) की एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)