एक दिन पहले शेयर बाजार (Share Market) लगातार तीसरे दिन भी हरे रंग में बंद हुआ. पहले बाजार गिरावट की ओर था, लेकिन फिर बैंक, ऑटो, तेल और गैस और एफएमसीजी के स्टॉक्स में खरीदारी ने रिकवरी में मदद की. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 124 अंक बढ़कर 60,348 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 (Nifty 50) इंडेक्स 43 अंक चढ़कर 17,754 पर बंद हुआ.
मनी कंट्रोल मुताबिक, निफ्टी का सपोर्ट लेवल 17,645, फिर 17,469 और फिर 17,606 और 17,543 है. निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 17,770, फिर 17,809 और 17,872 के स्तर पर रेजिस्टेंस है.
ग्लोबल मार्केट का आज क्या है हाल?
प्रमुख अमेरिकी बाजारों का हाल:
Dow Jones 0.18 फीसदी गिरा
S&P 500 में 0.14 फीसदी चढ़ा
NASDAQ भी 0.4 फीसदी चढ़ा
हरे निशान में कारोबार कर रहे एशियाई बाजार-
सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज हरे निशान में कारोबार कर रहा है, यह सुबह 7.40 बजे 3.5 अंक या 0.02% चढ़ा है.
जापान का निक्केई 0.60 फीसदी की बढ़त बनाए हुए है
हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सेंग 0.32 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है
साउथ कोरिया का कॉस्पी 0.12 फीसदी नीचे है
एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 8 मार्च को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 3,671.56 करोड़ रुपये की खरीदारी की, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 937.80 करोड़ रुपये के शेयर्स की बिकवाली की है.
स्टॉक्स जो सुर्खियों में हैं
बीक्यू प्राइम और मिंट के अनुसार इन स्टॉक्स पर नजरें बनाई जा सकती है:
स्टेट हैंक ऑफ इंडिया, बजाज ऑटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, बाटा इंडिया.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)