ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: 6 दिनों बाद सेंसेक्स में तेजी, ये स्टॉक्स रहे सक्रिय

शेयर बाजार में गिरावट की वजह और आगे बाजार पर इसका असर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) पिछले छह दिनों के नेगेटिव ट्रेंड से उबरते हुए 25 सितंबर को हरे में बंद हुए. शुक्रवार को विदेशी बाजारों से सीख लेते हुए एवं अन्य कारकों के दम पर बाजार में अच्छा उछाल दर्ज किया गया. पिछले 6 दिनों में करीब 2750 पॉइंट्स की गिरावट देखने के बाद सेंसेक्स ने 835 अंको की लंबी छलांग लगाई. निफ्टी में यह बढ़ोतरी करीब 245 पॉइंट्स की रही जिसके बाद इस इंडेक्स ने फिर से 11000 का आंकड़ा छुआ. बाजार बंद होते समय जहां निफ्टी के 50 में 4 शेयर रेड जोन में ट्रेड कर रहे थे वही सेंसेक्स के 30 में 30 कंपनियों के शेयर हरे में रहे. आइए जानते है बाजार के ट्रेंड में बदलाव का कारण.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाजार की चाल

निफ्टी

  • खुला - 10910.40
  • पीक - 11072.60
  • बंद हुआ- 11050.25
  • कुल बढ़ोतरी- (+2.26%)

सेंसेक्स

  • खुला - 36991.89
  • पीक- 37471.17
  • बंद हुआ- 37388.36
  • कुल बढ़ोतरी- (+2.28%)

क्या रहा इसका कारण?

सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग सवा दो प्रतिशत के आज की पॉजिटिव वृद्धि का बड़ा कारण आर्थिक मजबूती की उम्मीदों के चलते विदेशी बाजारों में सुधरते हुए संकेत रहे. लंबे समय की बिकवाली के बाद अच्छे शेयरों को सही दामों पर खरीद पाने की उम्मीद ने भी बाजार को जरूरी बल दिया. यूएस से इस बीच अर्थव्यवस्था में जल्दी सुधार के लिए सरकार की तरफ से स्टिमुलस पैकेज की ठोस संभावनाओं की भी खबर आई.

मनीकंट्रोल के मुताबिक, भारत सरकार भी अच्छे पैकेज का ऐलान त्योहारों से पहले करने की तैयारी में है. इन संकेतों के दम पर समय बढ़ने के साथ ही बाजार में चमक बढ़ती चली गई. ट्रेंड के अनुरूप मिडकैप और स्मॉलकैप, दोनों ही इंडेक्सों ने भी अपने अपने केटेगरी के शेयरधारकों को राहत के संकेत दिए. महीने के आखिरी शुक्रवार को निफ्टी स्मॉल-कैप 100 में 2.59% का सकारात्मक बदलाव देखा गया, जबकि निफ्टी मिड-कैप 100 ने 2.89% की अच्छी तेजी दर्ज की.

0

किस सेक्टर ने किया कैसा प्रदर्शन?

लंबे समय तक निराशापूर्ण प्रदर्शन के बाद आज सारे ही सेक्टर्स ने अच्छी वृद्धि देखी और कोई भी सेक्टर लाल में नहीं रहा. जहां टेलीकॉम और इंजीनियरिंग ने 4% से भी ज्यादा उछाल दर्ज की, वहीं टेक के लिए यह उछाल 3.83% पर रहा. बैंकिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टरों ने क्रमशः 2.29% और 2.86 प्रतिशत तेजी दर्ज की. फार्मा, मेटल्स एवं माइनिंग, तंबाकू आदि क्षेत्रों में भी वृद्धि काफी अच्छी रही.

इन स्टॉकस ने तय की बाजार की दिशा

आज निफ्टी 50 में केवल 4 कंपनियों ने ही गिरावट दर्ज की. इसमें और भी उत्साहित करने वाली बात यह है कि ये सारी कंपनियां बाजार बंद होने के समय कल के स्तर से 1% से भी कम नीचे रहकर ट्रेड कर रहीं थी. ज्यादातर स्टॉक्स में भारी उछाल के बीच बीपीसीएल में गिरावट की वजह उसके निजीकरण में देरी की संभावनाओं की खबर मानी जा रही है.

निफ्टी-50 के इन शेयरों में दिखी सर्वाधिक तेजी

  • बाजाज फिनसर्व (+6.96%)
  • इंडसइंड बैंक (+5.02%)
  • सिप्ला (+5.00%)
  • एचसीएल टेक (+5.00%)
  • भारती एयरटेल (+4.85%)

निफ्टी-50 के ये शेयर टूटे

  • एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (-0.91%)
  • बीपीसीएल (-0.40%)
  • यूपीएल (-0.10%)
  • एचडीएफसी लाइफ (-0.03%)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टॉक्स जो रहे सबसे ज्यादा सक्रिय

वैल्यू के हिसाब से जहा निफ्टी 50 में आज रिलायंस, टीसीएस और बाजाज फाइनेंस तीन सबसे सक्रिय स्टॉक रहे. वहीं वॉल्यूम के मुताबिक टाटा मोटर्स, एसबीआई और भारती एयरटेल के स्टॉक्स ने सबसे ज्यादा निवेशकों और ट्रेडर्स को आकर्षित किया. मार्केट में लचीलापन यानी वॉलिटेलिटी दर्शाने वाले इंडेक्स विक्स (VIX) में आज -12.08 का बड़ा बदलाव देखा गया, जिसके बाद यह अपने आदर्श स्तर के करीब आते हुए 20.67 पर आ गया है. विक्स में कल लगभग इतने प्रतिशत का ही पॉजिटिव बदलाव देखा गया था जिससे बुल्स को बाजार में जमने का मौका नहीं मिल पा रहा था.

कल के बाजार के लिए क्या संकेत है?

काफी करेक्शन के बाद आज बाजार के उछाल ने निश्चित तौर पर निवेशकों को राहत का मौका दिया है. जिस तरह से बाजार अर्थव्यवस्था की संभावनाओं से प्रभावित दिखे है, उससे अनुमान लगाया जा सकता है की अर्थव्यवस्था में अच्छे संकेत बाजार के लिए जरूर फायदेमंद रहेंगे. वोलटॅलिटी में काफी सुधार के बाद यह उम्मीद की जा सकती है की बाजार यहाँ से जल्दी बुल्स का साथ नहीं छोड़ेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें