भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के इंडेक्सों सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में 27 जनवरी को बड़ी गिरावट देखी गई थी. मार्केट में यह लगातार चौथे दिन की कमजोरी भी रही. गिरावट से निफ्टी 14,000 जबकि सेंसेक्स 47,500 के नीचे बंद हुआ. दोनों बेंचमार्क इंडेक्सों में कमी करीब 2% की रही थी.
लगातार गिरावट से बाजार में बेयर्स की अच्छी पकड़ हो गई है. 21 जनवरी को 50,000 हजार का स्तर छूने के दिन से अब तक सेंसेक्स में कुल 2383 प्वॉइंट्स जबकि निफ्टी में 677 प्वॉइंट्स की कमजोरी देखी गई है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी डिफेंसिव यानी कम रिस्क वाले स्टॉक्स में ट्रेड बेहतर विकल्प है.
विदेशी बाजारों में क्या हो रहा हैं?
एशिया में सुबह ज्यादातर बाजारों में बड़ी गिरावट है. हांग-कांग, जापान, दक्षिण कोरिया, ताइवान के बाजार लाल निशान में व्यापार कर रहे हैं. आखिरी व्यापार के दिन चीन में मार्केट गिरावट जबकि इंडोनेशिया में स्थिर बंद हुए थे.
US का डॉ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज आखिरी व्यापार के दिन बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ. बाजार बंद होने के समय यह इंडेक्स 2.05% यानी 634 प्वॉइंट्स नीचे था. नैस्डेक 100 में बदलाव -2.80% का रहा जिससे इंडेक्स 13,112.65 पर पहुंच गया.
भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:05 बजे 0.79% की कमजोरी से 13,870.00 पर व्यापार कर रहा था.
इन पर भी रहेगी नजर-
27 जनवरी को बल्क डील में प्रमोटर हरिता लिमिटेड ने हरिता सीटिंग सिस्टम लिमिटेड के 10 लाख से ज्यादा शेयरों को 514 रूपये की दर पर खरीदा. अन्य डील में गीता चेतन शाह और हार्दिक एम शाह ने 36.5 रूपये की दर पर मजेस्को के कुल 5 लाख से ज्यादा शेयर खरीदे.
बुधवार को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में FII ने नेट आधार पर शेयरों की बिक्री की. बीते दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने इक्विटी मार्केट में 1688 करोड़ के शेयर जबकि DII द्वारा 3 करोड़ के शेयर बेचे.
मनीकंट्रोल के मुताबिक पिवट चार्ट्स के आधार पर गुरुवार को निफ्टी के लिए पहले 13,851.87 और फिर 13,736.23 महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तर है, जिससे नीचे जाने के बाद बाजार करेक्शन देख सकता है. इसी तरह 14,160.57 और 14,353.63 के रेजिस्टेंस लेवल पर नजर रखा जाना चाहिए, जिससे ऊपर पहुँचने के बाद मार्केट को उछाल मिल सकती है.
स्टोव क्राफ्ट IPO 27 दिसंबर शाम 5 बजे तक कुल 2.92 गुणा सब्सक्राइब किया जा चुका था. निवेशक इस IPO में 29 जनवरी तक रूचि दिखा सकते है.
इन स्टॉक्स पर होगी नजर-
HUL- कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में ईयर ऑन ईयर चढ़ते हुए 1616 करोड़ की तुलना में 1921 करोड़ रहा. इसी दौरान रेवेन्यू चढ़ते हुए 9808 करोड़ की तुलना में 11,862 करोड़ पर आ गया.
PVR- 27 जनवरी को कंपनी ने 800 करोड़ तक जुटाने के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लांच किया.
ऐक्सिस बैंक- बैंक का नेट प्रॉफिट तीसरी तिमाही में बड़ी गिरावट के बाद 1116 करोड़ रहा. पिछले वर्ष इसी अवधि में यह मुनाफा करीब 1757 करोड़ का था. नेट इंटरेस्ट इनकम बढ़कर हालांकि 6453 की तुलना में 7372 करोड़ पर आ गया.
SBI- बैंक ने स्वामीनाथन जानकीरामन और अश्विनी कुमार तिवारी को तीन वर्षों के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया.
नालको- नेशनल एल्युमीनियम कंपनी के बोर्ड ने 749 करोड़ के शेयर बायबैक प्लान को स्वीकृति दी.
आदित्य बिड़ला फैशन- कंपनी 398 करोड़ में लक्जरी डिजाइनर ब्रांड सब्यासाची में 51% हिस्सेदारी खरीदेगी.
NTPC- कंपनी के उत्तर प्रदेश में 140 MW सोलर वोल्टाईक प्रोजेक्ट ने कमर्शियल उत्पादन शुरू किया.
जारी होंगे तिमाही नतीजे-
28 जनवरी को कई जानी मानी कंपनियों के दिसंबर तिमाही परिणाम जारी होंगे. नतीजों से ऐसे स्टॉक्स में बड़े बदलाव संभव है. इन कंपनियों में मारुती सुजुकी, ल्यूपिन, कोलगेट-पालमोलीव, आरती इंडस्ट्रीज, एंजेल ब्रोकिंग, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कमिंस इंडिया, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, ग्रेनुल्स इंडिया, IDBI बैंक, IRCTC, KEC इंटरनेशनल, लौरूस लैब्स, महिंद्रा & महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, पीडिलाइट इंडस्ट्रीज, RBL बैंक, रूट मोबाइल, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, टाटा केमिकल्स, TVS मोटर कंपनी और वेलस्पन कॉर्प इत्यादि प्रमुख हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)