ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार का हाल, इन स्टॉक्स पर रखें नजर

हांगकांग, चीन, इंडोनेशिया और साउथकोरिया के मार्केट में सुबह तेजी है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market Prediction: बीते दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. दुनियाभर के बाजारों में रही कमजोरी का असर हमें घरेलू बाजार पर भी देखने को मिला था. BSE सेंसेक्स (Sensex) 1.03% या 621 अंक गिरकर 59,601.84 पर बंद हुआ था. जबकि NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 (Nifty) 1% यानी करीब 180 अंक की गिरावट के साथ 17,745 पर क्लोज हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चार्टव्यूइंडिया डॉट इन के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट मजहर मोह्हमद का मानना है अगर निफ्टी 17,655 के स्तर के नीचे जाता है तो बाजार में गिरावट घहरा सकती है और इंडेक्स अपने 50 डे मूविंग एवरेज मतलब की 17,400 के स्तर तक फिसल सकता है.

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

हांगकांग, चीन, इंडोनेशिया और साउथकोरिया के मार्केट में सुबह तेजी है. वहीं, ताइवान और जापान में कारोबार लाल निशान में हो रहा है.

अमेरिका के शेयर बाजारों में हल्की कमजोरी रही. नैस्डैक कम्पोजिट 0.13% और डाउ जोन्स 0.47% टूटा. वहीं, S&P 500 इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ.

SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए फ्लैट शुरुआत का संकेत दे रहा है. सुबह 8:13 बजे SGX निफ्टी 0.02% या 4 अंक की मामूली बढ़त के साथ 17, पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के मुताबिक अगर 7 जनवरी को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,668.37 और उसके नीचे 17,590.83 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,810.67 और 17,875.43 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

6 जनवरी को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने (FIIs) मार्केट में नेट रूप से 1,926.77 करोड़ रूपये के शेयरों की बिकवाली की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) ने बाजार में नेट रूप से 800.91 करोड़ रूपये के शेयर्स खरीदे.

बल्क डील:

Zee Learn: मॉर्गन स्टेनले ने कंपनी में 47.69 लाख शेयरों की बिक्री की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

HCL Tech: एचसीएल टेक ने जर्मन आईटी कंसल्टिंग कंपनी Gesellschaft für Banksysteme GmbH (GBS) में 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया.

Reliance: रिलायंस के रिटेल वेंचर ने ग्रोसीरी डिलीवरी कंपनी dunzo में 200 डॉलर मिलियन में 26% हिस्सेदारी ली.

Anand Rathi Wealth: दिसंबर क्वार्टर में आनंद राठी वेल्थ का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर दोगुना हो गया. सितंबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 32.04 करोड़ रुपये का फायदा हुआ. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 13 करोड़ रहा था. कंपनी का रेवेन्यू ईयर ओन ईयर आधार पर 68.08 करोड़ से बढ़कर 105.69 पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

7 जनवरी को कृष्णा डायग्नोसटिक्स, कैपिटल ट्रस्ट, एंटोनी वेस्ट हैंडलिंग सेल, ऑलकार्गो लोजिस्टिक्स और मदर्सन सुमि सिस्टमस की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.st

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×