ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: आज कैसा रहेगा शेयर बाजार? इन स्टॉक्स पर रखें नजर

मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मार्केट में नेट रूप से ₹8,142 करोड़ रूपये के शेयरों की बिकवाली की.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market Prediction: लगातार कई दिनों की तेज गिरावट के बाद बीते दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार संभला था. घरेलू बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1% चढ़कर बंद हुए थे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 581 पॉइंट्स की मजबूती के साथ 53,424 पर बंद हुआ. जबकि, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 150 अंक चढ़कर 16,013 पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्सिस सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट राजेश पलवीय का मानना है 16,000-16,050 का स्तर निफ्टी के लिए बाधा की तरह काम करेगा. अगर निफ्टी इस स्तर के ऊपर पहुंचता है तो इंडेक्स ऊपर की तरफ 16,300 से 16,500 के लेवल तक पहुंच सकता है.

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखा जा रहा है.

अमेरिका का S&P 500 इंडेक्स 0.72% और डाउ जोन्स 0.56% टुटा. वहीं, Nasdaq कम्पोजिट 0.28% नीचे बंद हुआ.

सिंगापुर का SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए फ्लैट शुरुआत का संकेत दे रहा है. खबर लिखे जाते समय SGX निफ्टी 0.11% या 17 अंक नीचे 15,924.5 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 9 मार्च को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 15,780 और उसके नीचे 15,547 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 16,138 और 16,262 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

बीते दिन मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने इक्विटी मार्केट में नेट रूप से ₹8,142 करोड़ रूपये के शेयरों की बिकवाली की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने (DIIs) बाजार में नेट रूप से 6,490 करोड़ रूपये के शेयर्स खरीदे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stocks In News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Yasho Industries: बोर्ड 16 मार्च को भरूच, गुजरात में 15,500 मीट्रिक टन प्रति वर्ष की क्षमता वाली एक नई ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर पर विचार करेगा.

ISGEC Heavy Engineering: कंपनी को श्री सीमेंट से सीमेंट वेस्ट हीट रिकवरी बॉयलर का बड़ा ऑर्डर मिला है.

Sun Pharmaceutical: सब्सिडीरी कंपनी टैरो फार्मास्युटिकल्स USA Inc ने गैलडर्मा की सहायक कंपनियों के अधिग्रहण का काम पूरा किया.

Bafna Pharmaceuticals: प्रोमोटर SRJR लाइफ साइंसस LLP कंपनी में 99,357 या 0.42% हिस्सेदारी बेचेगा.

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

9 मार्च को अल्ट्राटेक सीमेंट,शॉपर्स स्टॉप, पूनावाला फिनकोर्प, UPL, सफायर फूड्स इंडिया, क्रॉम्पटन ग्रेव्स, और जिंदल स्टेनलेस की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×