Stock Market Update Today: बुधवार 16 मार्च को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1.85% ऊपर रहे. 30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स (Sensex) 1039 अंको की मजबूती के साथ 56,816 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 313 पॉइंट्स बढ़कर 16,975 पर पहुंच गया.
ब्रोडर मार्केट में भी अच्छी खरीदारी हुई. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.17% और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स करीब 2% चढ़ा.
क्यों चढ़ा बाजार?
फेड ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने पर आज बुधवार अपना फैसला लेगा. फेड के फैसले से पहले अमेरिका समेत दुनियाभर के बाजारों में शानदार तेजी देखी गई. कल मंगलवार को अमेरिका का Nasdaq कम्पोजिट में करीब 3% चढ़कर बंद हुआ था. मजबूत ग्लोबल संकेतो की वजह से भारतीय शेयर बाजार चढ़ा. बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली.
निफ्टी के ये शेयर्स चढ़े-
निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 शेयर मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं, केवल 3 शेयर्स गिरे. अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर सबसे ज्यादा 4.63% चढ़ा. एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक और श्री सीमेंट के शेयर्स 3% से ज्यादा उछले.
वहीं, केवल सिप्ला, सन फार्मा और टाटा कंज्यूमर के शेयर लाल निशान में बंद हुए.
बाजार में वोलाटिलिटी को मापने वाला वोलाटिलिटी इंडेक्स (VIX) 9.8% कमजोर होकर 24.11 पर आ गया.
सभी सेक्टर में तेजी-
बुधवार को सभी सेक्टर आधारित इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सभी सेक्टर में आज अच्छी खरीदारी हुई. रियल्टी इंडेक्स सबसे अधिक 3.64% चढ़ा. बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, मेटल, IT, मीडिया और FMCG इंडेक्स 1-2% चढ़े.
कल गिरा था बाजार-
कल मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 1% से ज्यादा गिरकर बंद हुए थे. BSE सेंसेक्स 709 अंको की गिरावट के साथ 55,776 पर बंद हुआ था. वहीं, NSE निफ्टी 208 अंक नीचे 16,663 पर बंद हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)