ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: और कितना गिरेगा शेयर बाजार? इन शेयरों पर रखिए अपनी नजर

अमेरिका के शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी रही. Nasdaq कम्पोजिट 3% से ज्यादा उछला.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market Prediction: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने की खबर से कल गुरुवार को शेयर बाजार में हाहाकार मच गया. शेयर बाजार में पिछले 2 सालों की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. घरेलू बाजार के प्रमुख इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी 50 (Nifty) करीब 5% गिरकर बंद हुए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 2702 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 54,529 पर बंद हुआ. सेंसेक्स में ये मार्च 2020 के बाद एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट थी. उधर NSE निफ्टी 815 अंक गिरकर 16,248 पर बंद हुआ था. इस क्रैश में निवेशकों के 10 लाख करोड़ रूपये से ज्यादा डूब गए.

HDFC सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी मानते हैं शॉर्ट टर्म में बाजार में गिरावट जारी रह सकती है. इंडेक्स यहां से और नीचे 15,900 के स्तर तक फिसल सकता है.

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

ताइवान छोड़ सभी एशियाई बाजारों में सुबह तेजी है.

अमेरिका के शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी रही. Nasdaq कम्पोजिट 3% से ज्यादा उछला. वहीं, S&P 500 इंडेक्स में 1.5% और डाउ जोन्स में 0.28% की तेजी रही.

सिंगापुर का SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है. खबर लिखे जाते समय SGX निफ्टी 1.78% या 289.5 अंको की उछाल के साथ 16,526.5 पर कारोबार कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 25 फरवरी को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 16,066 और उसके नीचे 15,883 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 16,568 और 16,887 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बाजार में नेट रूप से ₹6,448.24 करोड़ रूपये के बिकवाली की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने कैश में नेट रूप से ₹7,667.75 करोड़ रूपये के शेयर्स खरीदे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stocks In News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Linde India: सालाना आधार पर कंपनी का नेट कंसोलिडेटेड प्रॉफिट करीब 20% उछलकर ₹68 करोड़ पर पहुंच गया. कंपनी के रेवेन्यू में भी 35% की उछाल दर्ज की गई (YoY).

Arihant Capital Markets: बोर्ड 3 मार्च को अंतरिम डिवीडेंड देने की घोषणा करने पर विचार करेगी.

Hazoor Multi Projects: कंपनी को महाराष्ट्र के अहमदनगर में चैनेज के शेष कार्य को पूरा करने के लिए गायत्री प्रोजेक्ट्स से कॉन्ट्रैक्ट मिला.

Gillette India: भारतीय जीवन बीमा कंपनी (LIC) ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 4.99% बढ़ाकर 5% किया.

Minda Industries: मिंडा इंडस्ट्रिज ने वाईए ऑटो इंडस्ट्रीज और ऑटो कंपोनेंट्स नामक दो कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई. कंपनी ने समायरा इंजीनियरिंग और एसएम ऑटो इंडस्ट्रीज में भी हिस्सेदारी ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

25 फरवरी को नुवोको विस्तास कॉर्पोरेशन, कोटक महिंद्रा बैंक, ACC, Exxaro टाइल्स, Carborundum यूनिवर्सल, IRCTC, कमिंस इंडिया और सफायर फूड्स की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×