ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,440 के ऊपर

BSE सेंसेक्स (Sensex) 58,555 और NSE निफ्टी (Nifty) 17,424 पर ओपन हुआ.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market Prediction Opening: हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार 3 दिसंबर को शेयर मार्केट हरे निशान में खुला. BSE सेंसेक्स (Sensex) 58,555 और NSE निफ्टी (Nifty) 17,424 पर ओपन हुआ. फिलहाल खबर लिखें जाते समय BSE सेंसेक्स 0.26% या 152 अंक ऊपर 58,613 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी करीब 40 अंक की तेजी के साथ 17,441 पर कारोबार कर रहा है.

गुरुवार 2 दिसंबर को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन की जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1.35% की मजबूती के साथ बंद हुए थे. इंडेक्स में भारी-भरकम हिस्सेदारी रखने वाले शेयर्स (रिलायंस, HDFC, HDFC बैंक), IT, ऑटो, फाइनेंशियल, FMCG और मेटल स्टॉक्स में हुई अच्छी खरीदारी से मार्केट चढ़ा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेंसेक्स 776 अंक चढ़कर 58,461 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 234 अंक उछलकर 17,401.70 पर आ गया.

मार्केट एनालिस्ट मानते हैं अगर निफ्टी 17,450 के जाता है तो इंडेक्स 17,500-17,600 के लेवल तक पहुंच सकता है.

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 3 दिसंबर को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,227.23 और उसके नीचे 17,052.77 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,498.23 और 17,594.77 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

सिंगापुर के SGX निफ्टी इंडेक्स से भारतीय बाजार के लिए लाल निशान में खुलने का अंदाजा लगाया जा सकता है. सुबह 9:01 बजे SGX निफ्टी 0.22% या 39 अंक नीचे 17,406.5 पर ट्रेड कर रहा था.

FII/DII डेटा-

बीते दिन गुरुवार 2 दिसंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने इक्विटी मार्केट में नेट रूप से ₹ 909.71 करोड़ रूपये के शेयर्स बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) ने बाजार में नेट रूप से ₹1,372.65 करोड़ रूपये के शेयर्स खरीदारी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Punjab Alkalies: कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर को 2 रुपये के फेस वैल्यू के 5 इक्विटी शेयरों में उप-विभाजन को मंजूरी दी.

Aarti Industries: HDFC लाइफ एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने ओपन मार्केट में कंपनी में 1,74,221 शेयरों की बिक्री की. इसी के साथ HDFC लाइफ एसेट मैनेजमेंट ने आरती इंडस्ट्रीज में अपनी हिस्सेदारी को पहले के 3.09% से घटा कर 3.04% किया.

Prataap Snacks: SBI फण्डस मैनेजमेंट ने कंपनी में हिस्सेदारी को पूर्व के 3.43% से घटा कर 3.39% किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

3 दिसंबर को SRG हाउसिंग फाइनेंस , अल्ट्राटेक सीमेंट , नुवोको विस्तास कॉर्पोरेशन , इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन, Puravankara की एनालिस्ट/ इन्वेस्टर मीटिंग है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×