Share Market Prediction: बीते दिन बुधवार को बाजार में काफी वोलाटिलिटी देखने को मिली थी. ट्रेडिंग सेशन के दौरान हुए कई बार उतार-चढ़ाव के बाद अंत में शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ था. 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक BSE सेंसेक्स (Sensex) 91 प्वॉइंट नीचे 57,806.5 पर और NSE निफ्टी (Nifty) 20 अंक गिरकर 17,213.6 पर क्लोज हुआ था.
चार्टव्यूइंडिया डॉट इन के टेक्निकल रिसर्च के मजहर मोहम्मद का कहना है पॉजिटिव बायस बनाए रखने के लिए निफ्टी को 17,161 से 17,112 के बुलिश गैप जोन से ऊपर बने रहना होगा, क्योंकि 17,100 स्तर के नीचे जाने पर इंडेक्स साइडवेज फेज में जा सकता है.
विदेशी मार्केट का क्या हाल?
हांगकांग, ताइवान और चीन के मार्केट में सुबह तेजी है. वहीं, जापान, साउथ कोरिया, और इंडोनेशिया में कारोबार लाल निशान में हो रहा है.
भारतीय शेयर बाजार के लिए शुरूआती संकेत देने वाला SGX निफ्टी 8:21 बजे 0.03% यानी 5.5 अंक की मामूली उछाल के साथ 17,219 पर व्यापार कर रहा था.
बाजार पर इसका भी असर-
पाइवोट चार्ट्स के मुताबिक अगर 30 दिसंबर को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,164.9 और उसके नीचे 17,116.2 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,274.1 और 17,334.6 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
FII/DII डेटा-
बुधवार 29 दिसंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने (FIIs) कैश में नेट रूप से 975.23 करोड़ रूपये के शेयरों की बिकवाली की. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) मार्केट में नेट रूप से ₹1,006.93 करोड़ के खरीदार रहे.
बल्क डील:
Sigachi Industries: विदेशी निवेशक 3 सिग्मा ग्लोबल फंड ने कंपनी में अपनी लगभग आधी हिस्सेदारी बेच दी. 3 सिग्मा ग्लोबल फंड ने 403.4 रुपये प्रति शेयर के दर से एनएसई पर कंपनी के 2.46 लाख इक्विटी शेयर और ₹402.01 प्रति शेयर के हिसाब से बीएसई पर 3 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की.
Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर
Varun Beverages: कंपनी ने कार्बोनेटेड और गैर-कार्बोनेटेड पेय पदार्थों के निर्माण, बिक्री, व्यापार और वितरण के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक नई इकाई 'वरुण बेवरेज आरडीसी एसएएस' की स्थापना की.
BPCL: एलआईसी ने ओपन मार्केट के ट्रांसकेशन के माध्यम से कंपनी में 2.019 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया. इसी के साथ भारतीय जीवन बीमा ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 5.01 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.03 प्रतिशत किया.
KPI Global Infrastructure: केपीआई ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर को सूरत स्थित कोलोर्टेक्स इंडस्ट्रीज से 10 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना को एग्जीक्यूटिव करने का ऑर्डर मिला है.
एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-
30 दिसंबर को GMM Pfaudler, सोमानी होम इन्नोवेशन, बलरामपुर चीनी मिल्स, PSP प्रोजेक्ट्स और जीआरपी की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)