Stock Market News Today: बीते दिन गुरुवार को संभलने के बाद बाजार एक बार फिर कमजोरी के साथ बंद हुआ. सुबह हरे निशान में खुलकर तुरंत लाल निशान में आ जाने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी पूरे दिन नीचे रहे. सेंसेक्स (Sensex) 889 प्वॉइंट्स गिरकर 57,011 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 1.53% यानी 263 अंक लुढ़ककर 16,985 पर पहुंच गया.
ब्रोडर मार्केट में निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स करीब 2.5% टूटे.
निफ्टी के ये शेयर्स सबसे ज्यादा चढ़े-
निफ्टी के 50 शेयर में से से केवल 5 शेयरों में मजबूती रही. विप्रो का शेयर (4.73%), इंफोसिस (2.9%), HCL टेक (0.88%), पावर ग्रिड (0.77%) और सन फार्मा का शेयर (0.73%) चढ़ा.
निफ्टी के ये शेयर्स टूटे-
इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, ONGC, कोटक महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में सबसे ज्यादा करीब 3.5% से 4.5% तक की कमजोरी रही.
वैल्यू के हिसाब से शुक्रवार को विप्रो, इंफोसिस और रिलायंस के शेयर सबसे ज्यादा एक्टिव रहे.
ओमिक्रोन को लेकर है बाजार में संशय
सुबह विदेशी बाजारों से आए कमजोर रुझान के बीच सुबह घरेलू बाजार भी तुरंत लाल निशान में आ गया था. विदेशी इंस्टिट्यूशनल निवेशकों द्वारा लगातार सेलिंग के कारण बाजार में दबाब दिख रहा है. ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों से भी निवेशक संभलकर कदम रख रहे हैं.
बाजार में बिकवाली के बावजूद टेक महिंद्रा के शेयर ने अपना 52 हफ्तों का नया शिखर बनाया. वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 2.70% चढ़कर 16.33 पर आ गया.
IT छोड़ सभी इंडेक्स में गिरावट
बीते दिन की तरह हफ्ते के आखिरी दिन भी IT इंडेक्स को छोड़कर सभी मेजर सेक्टरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, मेटल, FMCG और रियलिटी इंडेक्स 2% से भी ज्यादा टूटे. वहीं, आईटी इंडेक्स 1.35% चढ़ा.
बीते दिन बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
कल गुरुवार को सेंसेक्स 113 प्वांइट चढ़ा था जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 27 अंक की बढ़त के साथ 17,248 पर क्लोज हुआ था. कल भी स्मॉलकैप और मिडकैप 100 इंडेक्स में बड़ी गिरावट देखी गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)