ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनाःकर्नाटक में 47,754 और केरल में 46,387 नए केस, बड़े अपडेट

20 जनवरी को केरल में ओमिक्रॉन के 62 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस (Covid19) का कहर पूरी दुनिया में दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. पिछले कई दिनों से भारत के कई राज्यों मे कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. देश में कोरोना वायरस के 3.17 लाख नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि पिछले 4 दिनों में हर रोज किए जा रहे कोरोना टेस्ट को बढ़ाया गया है. देश में 11 राज्य ऐसे हैं जहां 50 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले हैं, 13 राज्यों में 10-50 हजार के बीच सक्रिय मामले है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आइए जानते हैं कोरोना वायरस से संबंधित बड़े अपडेट्स...

  • पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 3,17,000 मामले दर्ज किए गए. 1 जनवरी को सिर्फ 22 हजार मामले दर्ज़ किए गए थे. मौजूदा वक्त में भारत के अंदर लगभग 19 लाख कोरोना के सक्रिय मामले हैं. देश में पिछले एक सप्ताह में प्रतिदिन लगभग 2,71,000 मामले दर्ज किए जा रहे हैं और देश में पॉजिटिविटी रेट 16% है.

  • दिल्ली सरकार ने प्राईवेट प्रयोगशालाओं में RT-PCR कोरोना टेस्ट के लिए अधिकतम मूल्य 300 रुपये और घर से एकत्र किए गए RT-PCR सैंपल्स के लिए 500 रुपये निर्धारित किया है. रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) 100 रुपये में होगा.

  • गुरुवार, 20 जनवरी को केरल में ओमिक्रॉन के 62 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं, राज्य में अब ओमिक्रॉन के कुल 707 केस हो चुके हैं.

  • हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले 3-4 दिनों में मृत्यु दर में बढ़ोतरी हुई है. सरकार ने गंभीरता से सभी निर्देशों का पालन करने की गुजारिश की है.

  • बिहार में 19 जनवरी को 3475 नए कोविड मामले सामने आए, राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 26,673 है. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरों को देखते हुए राज्य सरकार ने मौजूदा वक्त में लागू सभी प्रतिबंधों को 6 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है.

  • कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान 47,754 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में 22,143 रिकवरी और 29 मौतें दर्ज की गई. इसके अलावा कर्नाटक में पॉजिटिविटी रेट 18.48% है और सक्रिय मामलों की संख्या 2,93,231 है. कर्नाटक में पॉजिटिविटी रेट 4 सप्ताह पहले 0.5% था जो अब बढ़कर 15% हो गया है.

  • केरल में पिछले 24 घंटों में 46,387 नए कोरोना केस रिपोर्ट किए गए हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 15,388 रिकवरी रेट और 32 मौतें दर्ज की गई हैं.

  • पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश में कोरोना के 18,554 नए मामले सामने आए हैं और 19,328 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में 97,329 सक्रिय मामले हैं, जिसमें 94,529 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. हॉस्पिटल में 1,000 से ज्यादा मरीज एडमिट हैं.

  • आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 12,615 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं, साथ ही राज्य में 3674 रिकवरी रेट और 5 मौतें दर्ज की गई हैं. आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 53,871 हैं.

  • गुरुवार, 20 जनवरी को असम में 7,929 नए कोविड मामले सामने आए और 12 मौतें हुईं. कुल पॉजिटिविटी रेट 12.92% एवं रिकवरी रेट 92.81% है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 12,306 नए कोरोना मामले रिपोर्ट किए गए. इसके अलावा राजधानी में 18,815 रिकवरी और 43 मौतें दर्ज की गई हैं. दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 68,730 है और पॉजिटिविटी रेट 21.48% है.

  • जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,992 मामले आए हैं. इसके प्रदेश के 1,177 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं और 7 लोगों की मृत्यु हुई है. प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 31,044 है.

  • मुंबई में कोरोना वायरस 5,708 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इसके अलावा मुंबई में 12 मौतें और 15,440 रिकवरी दर्ज की गई है और सक्रिय मामले 22,103 हैं. महाराष्ट्र में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2% से बढ़कर 22% हो गई है.

  • गोवा में पिछले 24 घंटों में 3390 नए कोरोना मामले सामने आए हैं और 3728 रिकवरी और 9 मौतें दर्ज की गई हैं. राज्य में कुल एक्टिव मामले 22,460 हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 5,88,149 लोगों को 'Precautionary Dose' लगाई जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 24,00,85,540 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.

  • केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर की तुलना में तीसरी लहर में सक्रिय मामलों की तुलना में होने वाली मृत्यु में गिरावट आई है. दूसरी लहर के दौरान वैक्सीनेटिड आबादी 2% थी, अब तीसरी लहर के दौरान वैक्सीनेटिड आबादी 72% है.

  • वर्तमान में विश्व में कोविड की चौथी लहर देखी जा रही है, पिछले 1 सप्ताह में प्रतिदिन 29 लाख मामले दर्ज किए गए. पिछले 4 सप्ताह में अफ्रीका में कोविड मामले घट रहे हैं, एशिया में कोविड मामले बढ़े हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×