केंद्र के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर के. विजयराघवन ने कहा है कि अगर हम मजबूत उपाय करें तो शायद देश में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर न आए. उन्होंने शुक्रवार को कहा, ''अगर हम मजबूत उपाय करें, तो शायद तीसरी लहर सभी जगहों पर या फिर कहीं भी न आए. यह बहुत हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि स्थानीय स्तर पर, राज्यों में, जिलों में और शहरों में हर जगह मार्गदर्शन कितना प्रभावी ढंग से लागू होता है.''
हालांकि, बुधवार को विजयराघवन ने कहा था कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर तय है. उन्होंने कहा था, ''फेज तीन निश्चित है, लेकिन सर्कुलेट हो रहे वायरस के हाई लेवल को देखते हुए यह स्पष्ट नहीं है कि फेज तीन किस वक्त आएगा. हमें नई लहरों के लिए तैयार रहना चाहिए.''
कोरोना वायरस महामारी के भारी कहर के बीच सरकार ने बताया है कि 18 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में दैनिक नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी का ट्रेंड दिखना जारी है.
सरकार के मुताबिक, 15 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में दैनिक नए मामलों में गिरावट का ट्रेंड देखने को मिला है.
देश में 12 ऐसे राज्य हैं, जहां COVID-19 के एक्टिव केस की संख्या 1 लाख से ज्यादा है. इन राज्यों में 6 लाख से ज्यादा एक्टिव केस के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. उसके बाद लिस्ट में कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और बिहार का नंबर है.
देश के 24 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से ज्यादा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 414188 नए मामले सामने आने के बाद अब तक कुल केस 21491598 हो गए हैं, जबकि देश में 36 लाख से ज्यादा मरीज इस बीमारी की चपेट में हैं. 24 घंटे में 3915 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 234083 हो गई है.
COVID-19 वैक्सीन की 16.50 करोड़ खुराकें लगाई गईं
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बताया कि देश में अब तक लोगों को COVID-19 वैक्सीन की 16.50 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)