ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्पूतनिक और एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के मिश्रण से कोई भी गंभीर नुकसान नहीं- स्टडी

Corona vaccine- इस वैक्सीनेशन मिक्सिंग ट्रायल के लिए कुल 50 लोगों को शामिल किया गया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना महामारी के बीच वायरस के अलग अलग वेरिएंट सामने आ रहे हैं. इसी बीच वैक्सीन को लेकर भी दुनियाभर में अलग-अलग प्रयोग किए जा रहे हैं. इसी के तहत अब दो अलग-अलग वैक्सीन की मिक्सिंग पर चर्चा चल रही है. अब स्पूतनिक और एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के मिश्रण के डोज के परिणाम सामने आए हैं. स्टडी से ये बात सामने आई है कि इन दोनों वैक्सीन के मिश्रण से कोई गंभीर प्रभाव नहीं पड़ेगा.

रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) ने एक बयान जारी कर बताया कि एस्ट्राजेनिका वैक्सीन और स्पूतनिक वी के मिश्रण का लोगों पर परीक्षण किया गया इस दौरान परीक्षण किए गए लोगों में कोई साइड इफेक्ट या इंफेक्शन का मामला सामने नहीं आया है. इसके साथ साथ यह भी बताया गया है कि वैक्सीन का मिश्रण लोगों को वायरस से सुरक्षा प्रदान भी कर रहा है. इस वैक्सीनेशन मिक्सिंग ट्रायल के लिए कुल 50 लोगों को शामिल किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरडीआईएफ ने ये भी बताया कि दोनों वैक्सीन के मिश्रण ट्रायल अजरबैजान में चल रहे थे इसकी शुरुआत फरवरी 2021 से शुरू हो गई थी. अब जाकर इसके नतीजे आने शुरू हुए हैं.

भारत में भी वैक्सीन मिक्सिंग पर विचार

एम्स के चीफ डॉ. रणदीप गुलेरिया ने इस मामले में कहा कि कोरोना वैक्सीन के मिश्रण को कोरोना के खिलाफ एक नए रास्ते के रूप में देखा जा सकता है लेकिन किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले हमें डाटा की जरूरत होगी.

0

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×