कोरोना महामारी के बीच वायरस के अलग अलग वेरिएंट सामने आ रहे हैं. इसी बीच वैक्सीन को लेकर भी दुनियाभर में अलग-अलग प्रयोग किए जा रहे हैं. इसी के तहत अब दो अलग-अलग वैक्सीन की मिक्सिंग पर चर्चा चल रही है. अब स्पूतनिक और एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के मिश्रण के डोज के परिणाम सामने आए हैं. स्टडी से ये बात सामने आई है कि इन दोनों वैक्सीन के मिश्रण से कोई गंभीर प्रभाव नहीं पड़ेगा.
रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) ने एक बयान जारी कर बताया कि एस्ट्राजेनिका वैक्सीन और स्पूतनिक वी के मिश्रण का लोगों पर परीक्षण किया गया इस दौरान परीक्षण किए गए लोगों में कोई साइड इफेक्ट या इंफेक्शन का मामला सामने नहीं आया है. इसके साथ साथ यह भी बताया गया है कि वैक्सीन का मिश्रण लोगों को वायरस से सुरक्षा प्रदान भी कर रहा है. इस वैक्सीनेशन मिक्सिंग ट्रायल के लिए कुल 50 लोगों को शामिल किया गया था.
आरडीआईएफ ने ये भी बताया कि दोनों वैक्सीन के मिश्रण ट्रायल अजरबैजान में चल रहे थे इसकी शुरुआत फरवरी 2021 से शुरू हो गई थी. अब जाकर इसके नतीजे आने शुरू हुए हैं.
भारत में भी वैक्सीन मिक्सिंग पर विचार
एम्स के चीफ डॉ. रणदीप गुलेरिया ने इस मामले में कहा कि कोरोना वैक्सीन के मिश्रण को कोरोना के खिलाफ एक नए रास्ते के रूप में देखा जा सकता है लेकिन किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले हमें डाटा की जरूरत होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)